Last Updated:February 05, 2025, 17:55 IST
Milkipur Seat upchunav voting : वोट डालने के बाद सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद की पत्नी प्रियदर्शनी यादव थोड़ी नाराज और गुस्से में नजर आईं. उन्होंने मीडिया से बातचीत की और अपनी राय जाहिर की...
![मिल्कीपुर से सपा प्रत्याशी की पत्नी ने ये क्या बोल दिया- वोट डाल बड़ा दुख.. मिल्कीपुर से सपा प्रत्याशी की पत्नी ने ये क्या बोल दिया- वोट डाल बड़ा दुख..](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/milkipur-Seat-upchunav-results-2025-02-4d6629b5dde0f6a726b803b78238bfa8.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
प्रियदर्शनी यादव ने वोट डालने क बाद मीडिया से बात की.
अयोध्या : अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर बुधवार को उप चुनाव के लिए हुए अच्छा खासा मतदान हुआ है. दोपहर 3 बजे तक ही सीट पर 57.13% मतदान हो गया था और यह सीट रिकार्ड मतदान की तरफ आगे बढ़ गई. इस सीट पर प्रमुख उम्मीदवारों में से एक समाजवादी पार्टी के अजीत प्रसाद का परिवार भी वोट डालने पहुंचा. अजीत अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे हैं. लिहाजा, इस चुनाव में सबकी निगाहें उनकी ओर हैं. ऐसे में मीडिया ने वोट डालने के बाद उनके परिवार से भी बात की. इस दौरान अजीत प्रसाद की पत्नी प्रियदर्शनी यादव थोड़ी नाराज और गुस्से में नजर आईं. उन्होंने ऐसा क्या कहा, आइये जानते हैं..
परिवार के साथ वोट डालने के बाद प्रियदर्शनी यादव ने मीडिया से कहा कि ‘हमने मतदान तो किया है पर वोट डालकर बड़ा दुखद लग रहा है. वोट टालने नहीं दिया जा रहा है. हमारे जितने भी लोग उनके साथ ऐसा किया जा रहा है. उन सबको पीटा गया है और जगह-जगह से फोन आ रहा है.’
उन्होंने मतदान की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए कहा कि चुनाव बिलकुल निष्पक्ष चुनाव नहीं करा रहे हैं. इसका बड़ा अफसोस है. वोट डालने के लिए हमें इस दिन का इंतजार रहता है. कम से कम वोट तो डालने दें. बिलकुल जबरदस्ती और ज़ोर जबरदस्ती से अपने कार्यकर्ताओं को भेजकर फालतू में विपक्ष वोट डलवा रहे है. ये सब बड़ा गलत है.
उन्होंने आगे कहा कि इतना सुनके बड़ा दुःख लग रहा था की हर जगह से फ़ोन आ रहे हैं. हमारे कार्यकर्ताओं को हटाया जा रहा है. उनको बिलकुल मिसगाइड किया जा रहा है. कहीं उनको पीटा जा रहा है. बताइए पीटने के बाद कोई वोट डालेगा? ये तो गलत है ना? प्रशासन को देखना चाहिए.
उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को पुलिस स्टेशन में बैठा रखा है. कार्यकर्ता बिल्कुल डरे नहीं, ना ही घबराएं. बस जाकर वोट डालें, जितना हो सके.
Location :
Ayodhya,Faizabad,Uttar Pradesh
First Published :
February 05, 2025, 17:55 IST
मिल्कीपुर से सपा प्रत्याशी की पत्नी ने ये क्या बोल दिया- वोट डाल बड़ा दुख..