Last Updated:February 05, 2025, 15:23 IST
IGL के शेयर 6% चढ़े, सीएलएसए ने गैस कीमतों में बढ़ोतरी का अनुमान लगाया है. IGL ने 3 महीनों में दाम नहीं बढ़ाए, जबकि महानगर गैस लिमिटेड ने 2-4% बढ़ाए हैं. दिल्ली में सीएनजी का रेट 75.09 रुपये प्रति किलोग्राम है.
हाइलाइट्स
- IGL के शेयर 6% चढ़े, गैस कीमतों में बढ़ोतरी की संभावना.
- IGL ने 3 महीनों में दाम नहीं बढ़ाए, महानगर गैस लिमिटेड ने 2-4% बढ़ाए.
- दिल्ली में सीएनजी का रेट 75.09 रुपये प्रति किलोग्राम है.
नई दिल्ली. इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) के शेयर आज दिन के कारोबार में करीब 6 फीसदी तक चढ़ गए. शेयरों में तेजी के पीछे की वजह कंपनी द्वारा गैस की कीमतों में बढ़ोतरी का संभावित ऐलान है. ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए ने कहा है कि IGL जल्द ही गैस की कीमतों में बढ़ोतरी कर सकती है. खबर लिखे जाने तक IGL के शेयर 5.65 फीसदी के उछाल के साथ 205 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं. बता दें कि पिछले 1 महीने में यह शेयर 3.30 फीसदी तक गिरा है.
ब्रोकरेज ने कंपनी को आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है. इसका टारगेट प्राइस भी बढ़ाकर 220 रुपये कर दिया है. सीएलएसए का कहना है कि कंपनी अपने EBITDA टारगेट को पूरा करने के लिए सीएनजी के दाम में 4 फीसदी तक का इजाफा कर सकती है.
ये भी पढ़ें- प्रिंट लेने के लिए नहीं जाना होगा दुकान, घर बैठे फोन से 2 मिनट में हो जाएगा काम
IGL ने नहीं बढ़ाए दाम
आपको बता दें कि IGL ने पिछले 3 महीनों में गैस की कीमतों में कोई वृद्धि नहीं की है जबिक महानगर गैस लिमिटेड इस दौरान गैस के दाम 2-4 परसेंट बढ़ा चुकी है. खबरों के अनुसार, IGL को सस्ती गैस के अलॉटमेंट में भी कटौती की गई है. इन सब कारणों को देखते हुए ही संभवत: सीएलएसए ने यह अनुमान जताया है कि IGL रेट बढ़ा सकती है.
दिल्ली-एनसीआर में क्या है सीएनजी की कीमत
दिल्ली में 5 फरवरी को सीएनजी का रेट 75.09 रुपये प्रति किलोग्राम है. फरीदाबाद में सीएनजी का रेट 86.26 रुपये है. गुरुग्राम में सीएनजी 82.12 रुपये प्रति किलोग्राम मिल रही है. वहीं. नोएडा में सीएनजी की कीमत 81.20 रुपये प्रति किलोग्राम है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 05, 2025, 15:23 IST