Last Updated:February 05, 2025, 15:22 IST
इन दिनों एक ऐसा गिरोह एक्टिव हुआ है जो पाउडर उड़ाकर लोगों को वश में कर रहा है. इसके बाद सामने वाले की सारी बेशकीमती चीज लेकर भाग जाता है.
![पता पूछने के बहाने पास आया ठग, दिखाई पर्ची, उड़ी धूल और कंगाल हो गया शख्स पता पूछने के बहाने पास आया ठग, दिखाई पर्ची, उड़ी धूल और कंगाल हो गया शख्स](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/weird-robbery-2025-02-4ac4d0714ab76c19679a9ee3f1912d4d.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
सामने वाले का सुधबुध छीन कर देते हैं कंगाल (इमेज- फाइल फोटो)
चोरी-डकैती के आपने कई मामले देखे-सुने होंगे. जहां कुछ गिरोह चोरी-छिपे सामान ले उड़ते हैं वहीं कुछ गिरोह डंके की चोट पर इंसान को लूट लेते हैं. लेकिन बीते कुछ समय से एक ऐसा गिरोह एक्टिव हुआ है जो देखते ही देखते आपका सारा सामान ले लेगा और आपको पता भी नहीं चलेगा. सबसे हैरानी की बात तो ये है कि सामने वाला इंसान अपने हाथों से सारी बेशकीमती चीजें चोर को थमा देता है.
अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है? इन दिनों एक ऐसा गिरोह सामने आया है जो लोगों को अपने वश में करके लूट की घटना को अंजाम दे रहा है. लूटने से पहले वो अपने शिकार के ऊपर एक खास किस्म का पाउडर छिड़कता है. इसके बाद सामने वाला अपने होश खो बैठता है. फिर उसे जो कुछ भी करने को कहा जाता है, वो चुपचाप वैसा ही करता जाता है.
वीडियो से हुआ खुलासा
बीते कुछ समय से पुलिस में ऐसे मामले दर्ज हुए जिसमें लोगों ने शिकायत दर्ज करवाई कि उनसे बीच सड़क पर डकैती की गई. लेकिन उन्हें नहीं पता कि ऐसा कैसे हुआ? जब पुलिस ने मामलों की जांच कि तो पता चला कि ये सब एक ही गिरोह का काम है. ये गिरोह लोगों के पास पता पूछने के बहाने जाता था. इसके बाद उन्हें एक पर्ची दिखाता था. पर्ची में खास किस्म का पाउडर मौजूद होता है. जैसे ही सामने वाला पता देखने के लिए पर्ची की तरफ नजर डालता था, वैसे ही पर्ची का पाउडर उसके ऊपर छिड़क दिया जाता है.
खो बैठते हैं सुधबुध
पर्ची से निकला पाउडर सामने वाले के होश छीन लेता है. इसके बाद जैसा सामने वाला कहता है, वैसा ही करता चला जाता है. गिरोह के सदस्य सामने वाले को अपने वश में करने के बाद उनसे सारी बेशकीमती चीज ले लेता है. लोग वीडियो में अपनी मर्जी से सामने वाले को फोन, पर्स, चेन आदि देते नजर आए. जैसे ही इस गिरोह का वीडियो सामने आया, सब हैरान रह गए. अब अनजान लोगों को पता बताने में भी डर महसूस होने लगा है.
First Published :
February 05, 2025, 15:22 IST
पता पूछने के बहाने पास आया ठग, दिखाई पर्ची, उड़ी धूल और कंगाल हो गया शख्स