Last Updated:February 05, 2025, 18:29 IST
हाल ही में छांवा एक्ट्रेस रश्मिका मंदानाा वर्कआउट करते वक्त घायल हो गई थीं जिससे उन्हें काफी दिक्कत हो रही हैं. अभिनेत्री के साथ जब विजय देवरकोंडा का वीडियो आया तो उनके तेवर देख एक्ट्रेस के फैंस नाराज हो रहे है...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- हाल ही में रश्मिका मंदाना के साथ विजय देवरकोंडा देखे गए
- लोगों ने तब गौर किया कि उन्होंने घायल रश्मिका की मदद नहीं की
- वे घायल रश्मिका को कार तक पहुंचाने में मदद नहीं कर रहे थे
नई दिल्लीः विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना ने भले ही अभी तक इस बात को स्वीकार न किया हो, लेकिन इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों डेटिंग कर रहे हैं. इस कपल को अक्सर शहर में डिनर या लंच डेट पर साथ देखा जाता है. अभी तक उन्होंने न तो रिश्ते की अफवाहों को स्वीकार किया है और न ही इसका खंडन किया है, जिससे उनके फैंस को पूरी तरह से यकीन हो गया है कि वे साथ हैं. वहीं उनकी इंस्टाग्राम पर वेकेशन पिक्चर्स से अक्सर संकेत मिलते हैं कि वे साथ समय बिता रहे हैं.
हाल ही में, विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना को शहर में साथ देखा गया. जैसा कि हम सभी जानते हैं, एनिमल अभिनेत्री के पैर में चोट लग गई है और उन्हें चलने में कठिनाई हो रही है. एक वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि मंदाना विजय के साथ तालमेल बिठाने के लिए संघर्ष कर रही हैं. वीडियो को देख नेटिजंस के मन में तमाम तरह के सवाल उठ रहे हैं और उनका कहना है कि कठिन दौर में आखिरकार अर्जुन रेड्डी स्टार ने उनकी कोई मदद क्यों नहीं की. कुछ ही समय में वीडियो को Reddit पर शेयर किया गया और लोगों ने जबरदस्त रियक्शन्स आए. कमेंट में, एक व्यक्ति ने लिखा, ‘लोल..मदद करो… दूसरे ने लिखा, ‘यार उसे कार में बैठने में भी मदद नहीं कर सका?! धिक्कार है!’ एक रेडिटर ने लिखा, ‘विजय एक बी ग्रेड अभिनेता हैं.’ वीडियो में रश्मिका वॉकर की सहायता से कार तक पहुंच रही हैं जबकि देवरकोंडा उनके बगल में चल रहे हैं न कि उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं.
Rashmika and Vijay spotted together
byu/Glad-Ad5911 inBollyBlindsNGossip
जानकारी के लिए आपको बता दें कि रश्मिका मंदाना जिम में वर्कआउट करते समय घायल हो गई थीं और अब रिकवरी हो रही है. काम के मोर्चे पर पर बात करें तो अभिनेत्री 2025 की अपनी पहली रिलीज छावा के लिए पूरी तरह तैयार हैं. लक्ष्मण उटेकर द्वारा निर्देशित, ऐतिहासिक पीरियड ड्रामा में विक्की कौशल लीड रोल में हैं. यह फिल्म 14 फरवरी, 2025 को सिनेमाघरों में आएगी. रश्मिका के पास मार्च में सलमान खान के साथ सिकंदर भी है. अभिनेत्री मैडॉक फिल्म्स की हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स का भी हिस्सा हैं जिसका नाम थामा है. आदित्य सरपोतदार द्वारा निर्देशित इस फिल्म में आयुष्मान खुराना भी मुख्य भूमिका में हैं.
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
February 05, 2025, 18:29 IST