![food poisoning](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
कोल्हापुर: महाराष्ट्र के कोल्हापुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। तहसील शिरोल के शिवनाकवाड़ी में यात्रा के दौरान महाप्रसाद खाने से करीब 300 से 350 लोगों को फूड प्वाइजनिंग हो गई है। बुधवार की आधी रात से गांव के हर घर में दो-तीन लोगों को उल्टी-दस्त शुरू हो गई। जिसके बाद इचलकरंजी के इंदिरा गांधी सामान्य अस्पताल में बुधवार को बच्चों, महिलाओं, पुरुषों और बुजुर्गों सहित लगभग 100 लोगों का इलाज किया जा रहा है और उनके लिए एक अलग वार्ड बनाया गया है। इस घटना से पूरा गांव प्रभावित होने के कारण मरीजों को शिवनाकवाडी क्षेत्र और इचलकरंजी के कुछ निजी अस्पतालों में भी भर्ती कराया गया है।
क्या है पूरा मामला?
अस्पताल और घटनास्थल से मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार को शिवनाकवाडी (तहसील शिरोल) में ग्राम देवता श्री कल्याणताई माता देवी की यात्रा थी। यात्रा के अवसर पर दोपहर में महाप्रसाद का आयोजन किया गया। पूरे गांव ने इस महाप्रसाद का लुत्फ उठाया। आधी रात के बाद कुछ लोगों को दस्त और उल्टी होने लगी। सुबह होने तक यह अहसास होने पर कि पूरा गांव इस गड़बड़ी से प्रभावित है, नागरिकों ने ऐसे मरीजों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
लेकिन जैसे-जैसे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती गई, उन्हें इचलकरंजी के इंदिरा गांधी जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। अचानक उमड़ी मरीजों की भीड़ से अस्पताल प्रशासन के भी हाथ-पांव फूल गए। हालांकि, अस्पताल प्रशासन ने तुरंत व्यवस्था जुटाई और सभी चिकित्सा अधिकारियों, नर्सों, परिचारकों और कर्मचारियों को एक साथ ड्यूटी पर बुलाया और उपचार व्यवस्था शुरू की।
मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए 100 मरीजों के लिए अलग वार्ड खोला गया। वहां इन मरीजों का इलाज शुरू किया गया और आवश्यक दवा का स्टॉक भी उपलब्ध करा दिया गया। अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ भाग्यरेखा पाटिल और उनकी टीम ने तुरंत उपचार प्रणाली लागू की और दवा शुरू की, जिससे कई रोगियों को तत्काल उपचार मिलने से राहत मिली। इचलकरंजी के इंदिरा गांधी सामान्य अस्पताल और कुछ निजी अस्पतालों में भी प्रभावित मरीजों को भर्ती किया गया है। शिवनाकवाड़ी इलाके के अस्पताल में भी कई लोगों का इलाज चल रहा है।
विधायक ने जाना हाल, पूर्व विधायक का सामने आया बयान
शिरोल विधायक राजेंद्र पाटिल यद्रवकर, इचलाकरंजी विधायक राहुल अवाडे ने मरीजों से मुलाकात की और पूछताछ की। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को सुझाव दिया कि उन्हें उचित इलाज दिया जाये। पूर्व विधायक उल्हास पाटिल ने कहा कि शिवणाकवाडी गांव की ग्रामदेवता कल्याणताई देवी की यात्रा के दौरान आयोजित महाप्रसाद खाने के बाद गांव के महिलाओं और पुरुषों के साथ साथ छोटे बच्चों को भी उलटी और दस्त शुरू हुए और देखते ही देखते पूरा गांव बीमार हुआ, इस बात की गंभीरता को देखते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ,ग्रामीण अस्पताल और इचलकरंजी का इंदिरा गांधी सामान्य अस्पताल में डॉक्टर, नर्सेज और दवाइयों को तत्काल उपलब्ध कराया गया है। आने वाले मरीजों का अच्छे से इलाज चल रहा है। मरीजों की संख्या में बढ़त हो रही है। आइसक्रीम, दूध या फिर किसी और खाने से फूड पॉइजनिंग हुई है, इस बात का अभी तक कोई पता नहीं चला है। लेकिन इलाके के सभी अस्पतालों में तत्काल इलाज शुरू किए गए हैं और नागरिकों से अपील है कि घबराने की कोई आवश्यकता नहीं हैं।
कोल्हापुर विभाग के स्वास्थ्य उपसंचालक डॉ.दिलीप माने का भी बयान सामने आया है। ( इनपुट: समीर मुजावर)