बॉलीवुड में सफलता पाना जरा भी आसान नहीं है। कई लोगों ने तेजी से बदलती इस दुनिया में अपने लिए जगह बनाने के लिए सालों तक संघर्ष किया है। आज हम आपको एक ऐसी ही अभिनेत्री के बारे में बताएंगे, जिन्होंने बॉलीवुड में सुपर फ्लॉप डेब्यू किया, लेकिन जल्द ही उनकी किस्मत बदल गई और वह न केवल सुपरस्टार बन गईं, बल्कि 90 के दशक में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली अभिनेत्री भी बन गईं। हम किसी और की नहीं बल्कि माधुरी दीक्षित की बात कर रहे हैं, जिन्होंने 1984 में राजश्री प्रोडक्शंस की फिल्म अबोध से अपना डेब्यू किया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही, लेकिन इसमें माधुरी दीक्षित ने अपने अभिनय के लिए काफी तारीफें बटोरीं।
यहां से बदली किस्मत
असफल डेब्यू के बाद माधुरी दीक्षित ने 'आवारा बाप', 'स्वाति', 'हिफाजत' और 'उत्तर दक्षिण' जैसी फिल्मों में काम किया, लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। लगातार फ्लॉप फिल्मों की वजह से माधुरी दीक्षित का करियर बुरी तरह प्रभावित हो रहा था। हालांकि, इसके बावजूद फिल्ममेकर सुभाष घई ने उन्हें अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ, राखी, डिंपल कपाड़िया और अमरीश पुरी के साथ राम लखन में मुख्य भूमिका निभाने का ऑफर दिया। यह फिल्म माधुरी दीक्षित के करियर का टर्निंग पॉइंट बन गई, जिसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
इस फिल्म से की शुरुआत
90 का दशक माधुरी दीक्षित के लिए काफी स्पेशल साबित हुआ। उन्होंने 'दिल', 'बेटा', 'हम आपके हैं कौन..!' और 'दिल तो पागल' है जैसी धांसू कमाई करने वाली फिल्मों में अभिनय किया। माधुरी दीक्षित सुपरस्टार बन गईं और उनकी लोकप्रियता इतनी बढ़ गई कि उन्हें 'साजन' में संजय दत्त और 'हम आपके हैं कौन..!' में सलमान खान से ज़्यादा पैसे मिले। इसी दौरान एक्ट्रेस का प्यार भी परवान चढ़ा। संजय दत्त के साथ उनकी आशिकी किसी से छिपाए नहीं छिपी। इसी बीच संजय दत्त को अवैध हथियार रखने के केस में जेल हो गई और माधुरी ने अपनी इमेज का ख्याल करते हुए उनसे किनारा कर लिया और कभी पीछे मुड़कर नहीं देखीं।
शादी के बाद छोड़ी थी इंडस्ट्री
तमाम सफलताओं के बावजूद माधुरी दीक्षित अपनी जड़ों से जुड़ी रहीं। अपने करियर के चरम पर माधुरी दीक्षित ने अपना घर बसाने के लिए अभिनय छोड़ दिया। उन्होंने 1999 में अमेरिका के कार्डियोवस्कुलर सर्जन श्रीराम माधव नेने से शादी की और 10 साल से अधिक समय तक डेनवर, कोलोराडो में रहीं। जाने से पहले उनकी आखिरी रिलीज शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ 'देवदास' थी। हालांकि 2000 के दशक की शुरुआत में माधुरी दीक्षित ने 'आजा नचले' के साथ कई सालों बाद जोरदार वापसी की और वापस भारत आ गईं। अभिनेत्री अब फिल्मों में भले ही हौके-मौके नजर आती हों, लेकिन वो टीवी के पर्दे पर लगातार बनी हुई। वो कई टीवी रियलिटी शोज में बतौर जज दिखाई देती हैं। आखिरी बार एक्ट्रेस 'भूल भुलैया 3' में नजर आई थीं।