Last Updated:February 05, 2025, 20:59 IST
Delhi Chunav Exit Polls Results: दिल्ली चुनाव को लेकर आए तमाम एग्जिट पोल में भारतीय जनता पार्टी बड़ा उलटफेर करती दिख रही है. यहां बीजेपी की आंधी में अरविंद केजरीवाल की आप के सारे अरमान झाडू के तिनकों की तरह बिख...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- एग्जिट पोल में भारतीय जनता पार्टी बड़ा उलटफेर करती दिख रही है.
- आज आए 7 में से 6 एग्जिट पोल्स में बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है.
- वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की हार 3 साल पहले ही तय हो गई थी.
Delhi Chunav Exit Polls Results: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग पूरी होने के बाद सभी 70 विधानसभा सीटों के एग्जिट पोल्स भी सामने आ गए हैं. इनमें से ज्यादातर एग्जिट पोल के अनुसार, राजधानी दिल्ली में बड़ा उलटफेर दिख रहा है. अब तक आए 7 में से 6 एग्जिट पोल्स में बीजेपी दिल्ली में सरकार बनाती दिख रही है. वहीं वी प्रीसाइड का एग्जिट पोल अकेला ऐसा Exit Poll रहा, जिसमें अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी की प्रचंड जीत का अनुमान जताया गया है.
इन एग्जिट पोल्स को देखकर भारतीय जनता पार्टी खुशी से फूले नहीं समा रही है. इस बीच दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने अरविंद केजरीवाल को लेकर बड़ा दावा कर दिया. News18 इंडिया से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल की हार 3 साल पहले ही तय हो गई थी, जब वह कोविड के दौरान दिल्ली छोड़कर चल गए थे.
सचदेवा का इशारा यहां विपश्यना को लेकर था. आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल हर साल 10 दिन की ध्यान साधना के लिए विपश्यना ध्यान केंद्र जाते रहे हैं. उनका कहना है कि इस साधना से उन्हें असीम शांति मिलती है. हालांकि बुधवार शाम आए एग्जिट पोल्स ने उनकी शांति में खलल जरूर डाल दिया होगा, क्योंकि इनमें बीजेपी का कमल खिलता दिख रहा है.
क्या बता रहे दिल्ली चुनाव के एग्जिट पोल?
सबसे पहले मैटराइज एग्जिट पोल की बात करें तो इसके मुताबिक, दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का कमल खिल सकता है. वहीं, आम आदमी पार्टी (आप) को बड़ा झटका लग सकता है और ‘आप’ सत्ता में वापसी करती नहीं दिख रही है. मैटराइज एग्जिट पोल के मुताबिक, ‘आप’ को 32-37 सीटें मिल सकती हैं, जबकि भाजपा के 35-40 सीटों के साथ दिल्ली में सरकार बनाने का अनुमान जताया गया है. कांग्रेस को एक सीट मिलती दिख रही है.
वहीं जेवीसी के अनुसार, भाजपा को 39 से 45, ‘आप’ को 22-31 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है. वहीं, कांग्रेस को 0-2 और अन्य को 0-1 सीट मिलने का अनुमान है. चाणक्य स्ट्रैटेजीज एग्जिट पोल के मुताबिक, भाजपा को 39-44 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. आम आदमी पार्टी (आप) को 25-28 और कांग्रेस को 2-3 सीट मिलने की संभावना जताई गई है.
पीपल्स पल्स एग्जिट पोल के अनुसार, भाजपा को प्रचंड बहुमत मिल सकता है, भाजपा को 51-60 और आम आदमी पार्टी (आप) को 10-19 सीटें मिलने की संभावना है. सर्वे के अनुसार कांग्रेस अपना खाता भी नहीं खोलती दिख रही है. पीपल्स इनसाइट एग्जिट पोल के मुताबिक, भाजपा को 40-44, आप को 25-29 और कांग्रेस को 0-1 सीटें मिलने का अनुमान है.
पोल डायरी एग्जिट पोल के अनुसार, भाजपा को 42-50 और ‘आप’ को 18-25 सीट मिलती दिख रही है. वहीं, कांग्रेस 0-2 सीट मिल सकती है. पी-मार्क एग्जिट पोल के मुताबिक, भाजपा को 39-49, ‘आप’ को 21-31 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है, जबकि कांग्रेस को 0-1 सीट मिल सकती है.
इस एग्जिट पोल में AAP की आंधी
वी-प्रीसाइड एग्जिट पोल के मुताबिक, भाजपा को 18 से 23 सीटें मिल सकती हैं. सर्वे में आम आदमी पार्टी (आप) 46 से 52 सीटों के साथ सरकार बनाते दिख रही है. कांग्रेस की 0-1 सीट मिलने का अनुमान है. माइंड ब्रिंक एग्जिट पोल के अनुसार, भाजपा को 21 से 25 सीट मिल सकती हैं, जबकि एग्जिट पोल में ‘आप’ को 44 से 49 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. वहीं, कांग्रेस भी अपना खाता खोलते दिख रही है.
डीवी रिसर्च एग्जिट पोल के हिसाब से भाजपा को 36-44 और ‘आप’ को 26-34 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. वहीं, कांग्रेस अपना खाता भी नहीं खोलते दिख रही है. अगर दिल्ली विधानसभा की बात करें तो कुल 70 सीटों में बहुमत का आंकड़ा 36 है. कहने का मतलब है कि 36 सीटें लाने वाली पार्टी सरकार बनाने में सक्षम होगी.
वैसे एग्जिट पोल के ये आंकड़े अंतिम नतीजे नहीं हैं और अतीत में चुनाव रिजल्ट के दिन ये कई बार गलत भी साबित होते रहे हैं. ऐसे में अब सबको 8 फरवरी का इंतजार है, जब दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा होगी. इसके बाद ही पता चल जाएगा कि दिल्ली में अगली सरकार किसकी बनने जा रही है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 05, 2025, 20:59 IST