Last Updated:February 05, 2025, 20:46 IST
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के तलाक की खबरें लंबे वक्त से चल रही थीं. चूंकि आज जूनियर बच्चन का जन्मदिन है और इस खास मौके पर वाइफ ऐश्नर्या ने पति की एक खास फोटो शेयर की है. उस फीचर इमेज पर अभिनेत्री ने पति के ल...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- ऐश्वर्या ने अभिषेक के जन्मदिन पर पुरानी तस्वीर शेयर की दी बधाई
- आज 49 साल को हुए अभिषेक बच्चन
- अमिताभ बच्चन ने शेयर की अभिषेक की न्यूबॉर्न वाली तस्वीर
नई दिल्लीः ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने पति अभिषेक बच्चन को उनके 49वें जन्मदिन पर इंस्टाग्राम पर एक पुरानी यादों को ताजा करते हुए बधाई दी है. इसी के साथ सोसल मीडिया पर चल रही तलाक की खबरों को भीविराम मिल गया है. अभिनेत्री ने अपने पति अभिषेक की बचपन की एक प्यारी सी तस्वीर शेयर करते हुए तस्वीर शेयर की है. इसमें वो एक खिलौना कार पर बैठे हैं और स्टीयरिंग व्हील को जोर से पकड़े हुए हैं जिसमें जूनियर बच्चन काफी इन्नोसेंट दिख रहे हैं. ऐश्वर्या ने जितनी प्यारी अभिषेक की तस्वीर शेयर की है, उतना ही प्यारा उन्होंने उसे कैप्शन भी दिया है और उनकी लिखी लाइनों ने फैंस के दिल को छू गईं. साथ ही खुद अभिषेक के लिए वाइफ द्वारा लिखा गया कैप्शन दिल छू लेने वाला है.
अभिनेत्री ने अभिषेक के बर्थडे पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘आपको खुशी, अच्छे स्वास्थ्य, प्यार और रोशनी के साथ जन्मदिन की शुभकामनाएं. God Bless You! उन्होंने कैप्शन में लिखा, साथ ही अपने सिग्नेचर इमोजी भी दिए. वैसे इसी घड़ी का फैंस लंबे वक्त से इंतजार कर रहे थे कि दोनों की जोड़ी में से किसी एक का सकारात्मक रिएक्शन आए. क्योंकि लंबे वक्त से कपल के तलाक की खबरें आ रही थीं और लेकिन अब अभिनेत्री के पोस्ट से साफ जाहिर है कि दोनों के बीच सब कुछ ठीक हो चुका है. वैसे हाल में दोनों को कई मौकों पर एक साथ देखा गया है, जिससे अटकलों पर विराम लग गया है.
अभिषेक बच्चन इस साल 5 फरवरी को अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं. वे अपने अभिनय कौशल के साथ-साथ, अक्सर ऐश्वर्या राय से अपनी शादी के लिए भी ध्यान आकर्षित करते हैं. लगभग 18 सालों ये अभिषेक और ऐश्वर्या बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा कपल्स में से हैं, जो 2007 से दिलों पर छाए हुए हैं. ऐश्वर्या राय ने 20 अप्रैल, 2007 को एक भव्य समारोह में अभिषेक बच्चन से शादी की थी. ऐश्वर्या और अभिषेक की एक बेटी है जिसका नाम आराध्या बच्चन है, जो हमेशा ही चर्चा में रहती हैं.
इस बीच, अमिताभ बच्चन ने बुधवार को अपने बेटे, अभिनेता अभिषेक बच्चन के 49वें जन्मदिन पर अपने ब्लॉग में एक इमोशनल नोट लिखा. बिग बी ने अभिषेक के जन्म के दिन की एक पुरानी तस्वीर शेयर की है. ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में अमिताभ अस्पताल के मैटरनिटी वार्ड में खड़े नजर आ रहे हैं. उनके चारों ओर नर्सों का एक ग्रुप है और न्यूबॉर्न अभिषेक को इनक्यूबेटर में भी देखा जा सकता है. तस्वीर के साथ अमिताभ बच्चन ने एक इमोशनल नोट भी लिखा, जिसमें लिखा था, ‘और आज की रात आखिरी रात होगी.. अभिषेक 49 साल के हो गए हैं.. और उनका नया साल शुरू होगा.. 5 फरवरी, 1976.. समय तेजी से बीत गया है.. !’
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
February 05, 2025, 20:46 IST
तलाक की अफवाहों के बीच ऐश्वर्या राय ने पति अभिषेक बच्चन के लिए लुटाया प्यार