Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:February 05, 2025, 20:51 IST
राजस्थान के उदयपुर में एक भव्य महोत्सव का आयोजन होने वाला है, जहां अर्जेंटीना, ईरान, स्वीडन, स्पेन, आइवरी कोस्ट, कुर्दिस्तान, जर्मनी, हंगरी, रीयूनियन आइलैंड जैसे देशों के कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से श्रोताओं को...और पढ़ें
वेदांता उदयपुर वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल
हाइलाइट्स
- वेदांता उदयपुर वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल 7-9 फरवरी 2025 को आयोजित होगा.
- 15 देशों के 22 बैंड्स उदयपुर में परफॉर्म करेंगे.
- शान और कनिका कपूर भी इस महोत्सव में प्रस्तुति देंगे.
उदयपुर:- उदयपुर शहर एक बार फिर से दुनिया के म्यूजिक को एक नई पहचान दिलाने वाला है. दरअसल हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के सहयोग से शहर और राजस्थान पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित वेदांता उदयपुर वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल 2025 का आयोजन 7 से 9 फरवरी तक उदयपुर के तीन भव्य स्थलों पर आयोजित किया जाएगा, जिसमें 15 से अधिक देशों के 22 बैंड भाग लेंगे.
राजस्थान के पारंपरिक वाद्ययंत्रों और सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करना है, बल्कि वैश्विक संगीत संस्कृतियों को एक मंच पर लाना भी है. इस साल अर्जेंटीना, ईरान, स्वीडन, स्पेन, आइवरी कोस्ट, कुर्दिस्तान, जर्मनी, हंगरी, रीयूनियन आइलैंड जैसे देशों के कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगे. भारतीय संगीत प्रेमियों के लिए यह महोत्सव खास रहेगा, क्योंकि इसमें लोकप्रिय गायक शान, फ्यूजन कलाकार कर्ष काले, बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर, बैंड फरीदकोट, सिंगिंग जोड़ी सुकृति-प्रकृति, और प्रसिद्ध बैंड यूफोरिया एवं वेस्टर्न घाट जैसे सितारे रंग जमाएंगे.
प्रदर्शन स्थल और समय
1. मांजी का घाट (8-9 फरवरी, सुबह 8-10 बजे): शांत और ध्यानपूर्ण प्रस्तुतियां.
2. फतेह सागर पाल (8-9 फरवरी, दोपहर 3-5 बजे): विश्व संगीत का मनमोहक संगम.
3. गांधी ग्राउंड (7-9 फरवरी, शाम 6-10 बजे): ऊर्जावान, हाई-एनर्जी परफॉर्मेंस.
वैश्विक सांस्कृतिक राजधानी के रूप में स्थापित करना
हिंदुस्तान जिंक के सीईओ अरुण मिश्रा ने कहा कि कला और संगीत ऐसी सार्वभौमिक भाषाए हैं, जो रचनात्मकता, सहिष्णुता और सद्भाव को बढ़ावा देती हैं. वेदांता उदयपुर वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल के माध्यम से हम उदयपुर को एक वैश्विक सांस्कृतिक राजधानी के रूप में स्थापित करने की दिशा में काम कर रहे हैं. वहीं शहर के संस्थापक निदेशक संजीव भार्गव ने कहा कि यह महोत्सव दुनिया भर के बेहतरीन संगीतकारों को एक मंच पर लाता है और दर्शकों को विविध सांस्कृतिक अनुभव प्रदान करता है. यह उत्सव न केवल सांस्कृतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि उदयपुर की स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूत करता है.
अनुमान है कि यह कार्यक्रम पर्यटन में लगभग 10% की वृद्धि करता है और अंतरराष्ट्रीय दर्शकों को आकर्षित करता है. संगीत प्रेमियों के लिए यह महोत्सव एक अविस्मरणीय अनुभव होने का वादा करता है, जिसमें विविधता, संस्कृति और संगीत का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा. महोत्सव में प्रवेश निःशुल्क है, जिससे हर कोई इस वैश्विक संगीत यात्रा का हिस्सा बन सकेगा.
Location :
Udaipur,Rajasthan
First Published :
February 05, 2025, 20:51 IST