Agency:भाषा
Last Updated:February 05, 2025, 18:29 IST
Kumbh Mela 2025: वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच संगम में स्नान करते समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पूरी बांह का केसरिया रंग का कुर्ता और नीले रंग का पायजामा पहने देखा गया. उन्होंने रुद्राक्ष की माला से जाप भी किया...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- प्रधानमंत्री मोदी ने प्रयागराज महाकुंभ में स्नान किया.
- पीएम मोदी ने मां गंगा को चुनरी अर्पित की.
प्रयागराज: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज पहुंचे. यहां त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई और कहा कि मां गंगा का आशीर्वाद पाकर मेरे मन को असीम शांति और संतोष मिला. वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच संगम में स्नान करते समय प्रधानमंत्री को पूरी बांह का केसरिया रंग का कुर्ता और नीले रंग का पायजामा पहने देखा गया. उन्होंने रुद्राक्ष की माला से जाप भी किया. उनके गले में भी रुद्राक्ष की एक माला थी. उन्होंने दूध से गंगा का अभिषेक किया और माला फूल चढ़ाकर आरती की. इसके बाद पुरोहितों ने प्रधानमंत्री के माथे पर चंदन का तिलक लगाया और उन्हें गंगा जल का आचमन कराया.
प्रधानमंत्री ने पूरे विधि विधान से पूजन-अर्चना की
संगम में स्नान के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने पूरे विधि विधान से पूजन-अर्चन किया. काले कुर्ते और केसरिया पटके एवं हिमांचली टोपी पहने प्रधानमंत्री मोदी ने वैदिक मंत्रों और श्लोकों के बीच त्रिवेणी संगम में अक्षत, नैवेद्य, पुष्प, फल और लाल चुनरी अर्पित की. इसके बाद प्रधानमंत्री ने संगम स्थल पर तीनों नदियों की आरती की.
हर-हर गंगे…
प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘प्रयागराज महाकुंभ में आज पवित्र संगम में स्नान के बाद पूजा-अर्चना का परम सौभाग्य मिला. मां गंगा का आशीर्वाद पाकर मन को असीम शांति और संतोष मिला है. उनसे समस्त देशवासियों की सुख-समृद्धि, आरोग्य और कल्याण की कामना की. हर-हर गंगे!’
पीएम मोदी ने अपने पोस्ट में संगम में डुबकी लगाते, सूर्यदेव को अर्घ्य देते, गंगा को प्रणाम करते और रुद्राक्ष की माला जपते हुए अपनी तस्वीरें भी साझा की.
सीएम योगी ने कही ये बात
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘भारत की एकता के महायज्ञ महाकुंभ 2025, प्रयागराज में आज आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने पवित्र त्रिवेणी संगम में पावन स्नान कर मां गंगा, मां यमुना, मां सरस्वती का शुभाशीष प्राप्त किया. हर हर गंगे.’
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी बयान के मुताबिक, ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सुबह प्रयागराज हवाई अड्डे पहुंचे, जहां से वह ‘एमआई 17’ हेलीकॉप्टर में सवार होकर डीपीएस हेलीपैड उतरे. यहां पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत और अभिनंदन किया. यहां से प्रधानमंत्री अरैल घाट पहुंचे, जहां से विशेष नाव पर सवार होकर उन्होंने त्रिवेणी संगम का रुख किया.’
इसमें कहा गया कि नाव पर उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे जिन्होंने इस दौरान उन्हें महाकुंभ में की गई व्यवस्थाओं और श्रद्धालुओं को दी जा रही सुविधाओं के विषय में जानकारी दी. वहीं नाव से भ्रमण के दौरान प्रधानमंत्री ने त्रिवेणी संगम में मौजूद श्रद्धालुओं का भी अभिवादन स्वीकार किया.
श्रद्धालुओं का रखा गया खास ध्यान
अधिकारियों ने बताया, ‘प्रधानमंत्री के दौरे में इस बात का विशेष ध्यान रखा गया है कि श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो. इसलिए कुछ क्षेत्रों में ही सुरक्षा प्रोटोकॉल को अनिवार्य किया गया और श्रद्धालु अन्य घाटों पर स्नान कर रहे हैं.’
सरकार ने भी अपने बयान में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब त्रिवेणी संगम पहुंचे तब आम श्रद्धालु भी संगम में स्नान कर रहे थे और उनके के आगमन के बावजूद लोगों को स्नान करने से नहीं रोका गया. प्रधानमंत्री मोदी ने प्रयागराज महाकुंभ में त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाकर पूरी दुनिया को एकता का संदेश दिया.
किसी को घाट पर जाने से नहीं रोका
जयपुर से संगम स्नान करने आए राहुल शर्मा ने कहा, ‘आज स्नान के दौरान लगा ही नहीं कि संगम क्षेत्र में हमारे प्रधानमंत्री मौजूद रहे क्योंकि किसी पुलिस वाले ने किसी को घाट पर जाने से नहीं रोका और खूब अच्छे से स्नान हुआ.’
प्रधानमंत्री का प्रयागराज का यह दौरा अब तक का संभवतः सबसे छोटा दौरा रहा जिसमें वह करीब डेढ़ घंटे ही यहां रहे और लगभग दो से तीन किलोमीटर की दूरी उन्होंने सड़क मार्ग से तय की, जबकि बाकी यात्रा हवाई मार्ग और जल मार्ग से की. पिछले कुंभ (2019) में प्रधानमंत्री ने लगभग पांच घंटे यहां बिताए थे जिसमें उन्होंने स्वच्छताकर्मियों के चरण धोए थे, उन्हें सम्मानित किया था और अन्य कई कार्यक्रम में शामिल हुए थे.
दिल्ली में चुनाव और मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव
प्रधानमंत्री का महाकुंभ में आगमन ऐसे समय में हो रहा है जब दिल्ली में चुनाव और मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव हो रहे हैं. ये दोनों ही चुनाव महत्वपूर्ण हैं क्योंकि भाजपा ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी को सत्ता से हटाने के लिए जी जान लगा दी है, जबकि अयोध्या में मिल्कीपुर उपचुनाव में वह सपा को हराकर यह सीट अपने खाते में लाने के लिए प्रयासरत है.
इससे पूर्व, 13 दिसंबर, 2024 को अपनी प्रयागराज यात्रा के दौरान, प्रधानमंत्री ने श्रद्धालुओं को आवागमन को सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से 5,500 करोड़ रुपये मूल्य की 167 परियोजनाओं का लोकार्पण किया था.
47.30 लाख लोगों ने डुबकी लगाई
प्रयागराज महाकुंभ में बुधवार को सुबह 10 बजे तक 10 लाख कल्पवासियों समेत 47.30 लाख लोगों ने गंगा और संगम में डुबकी लगाई. वहीं 13 जनवरी, 2025 से शुरू हुए महाकुंभ में मंगलवार तक 38.29 करोड़ से अधिक लोग संगम में स्नान कर चुके हैं.
Location :
Allahabad,Uttar Pradesh
First Published :
February 05, 2025, 18:29 IST
केसरिया कुर्ता, रुद्राक्ष की माला, महाकुंभ में पीएम मोदी का गजब अंदाज