Agency:News18 Haryana
Last Updated:February 05, 2025, 15:21 IST
Ambala News: अंबाला में सिख संगत ने श्री गुरु गोबिंद सिंह जी की शादी की सालगिरह पर 500 क्विंटल मिठाई का प्रसाद वितरित किया. यह प्रसाद सात तरह की मिठाइयों से तैयार किया जाता है और देशभर में भेजा जाता है. इस आयोज...और पढ़ें
पंजाब के आनंदपुर साहिब से अंबाला पहुंचे सिख संगत, देशभर में वितरित कर रहे प्रसा
हाइलाइट्स
- सिख संगत ने 70 साल से 500 क्विंटल मिठाई का प्रसाद तैयार किया.
- प्रसाद में सात तरह की मिठाइयां शामिल हैं.
- प्रसाद अंबाला से पटना साहिब और कोलकाता भेजा गया.
अंबाला. सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी की शादी हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर के एक गांव में हुई थी, और इस खुशी में सिख संगत पिछले 70 सालों से पंजाब के आनंदपुर साहिब में 500 क्विंटल मिठाई का प्रसाद तैयार करती आ रही है. यह प्रसाद देश के विभिन्न हिस्सों में भेजा जाता है और इस प्रसाद में सात तरह की मिठाइयां तैयार की जाती हैं.
आज सिख संगत आनंदपुर साहिब से श्री गुरु गोबिंद सिंह जी की सालगिरह की मिठाई का प्रसाद लेकर अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर पहुंची. यहां पर मीडिया से बातचीत के बाद प्रसाद को स्थानीय लोगों में वितरित किया गया. इसके बाद यह प्रसाद पटना साहिब और कोलकाता के लिए रवाना हो गया.
श्रद्धालुओं का धन्यवाद और प्रसाद के महत्व पर प्रकाश
इस मौके पर सिख श्रद्धालुओं ने श्री गुरु गोबिंद सिंह जी की शादी और उनके जीवन के बारे में जानकारी दी. उन्होंने अंबाला के पत्रकारों का कवरेज के लिए धन्यवाद किया और बताया कि इस प्रसाद को प्राप्त करना बहुत सौभाग्य की बात है.
शादी की सालगिरह पर विशेष कार्यक्रम
सिख श्रद्धालुओं ने बताया कि दसवें गुरु की शादी की सालगिरह के उपलक्ष्य में सिख संगत पूरे महीने भर भव्य कार्यक्रम आयोजित करती है. पिछले 70 वर्षों से आनंदपुर साहिब में 500 क्विंटल मिठाई का प्रसाद तैयार कर देशभर के श्रद्धालुओं में वितरित किया जाता है.
First Published :
February 05, 2025, 15:21 IST