Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 05, 2025, 15:17 IST
28 जनवरी की रात हुए भगदड़ के बाद पूरे प्रयागराज ने श्रद्धालुओं की सेवा में अपने घर के दरवाजे खोल दिए थे, तो वहीं इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने भी कला संकाय एवं विज्ञान संकाय का गेट खोलकर आने वाले श्रद्धालुओं के रुक...और पढ़ें
इलाहाबाद विश्वविद्यालय की छात्राएं
प्रयागराज: दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक धार्मिक सांस्कृतिक मेले महाकुंभ में लगभग 34 करोड़ श्रद्धालु अभी तक आस्था की डुबकी लगा चुके हैं, तो वहीं आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा के लिए इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रों ने मिसाल कायम कर दिया. इसमें छात्र और छात्राओं ने मिलकर महाकुंभ आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा में लगातार डटे हुए हैं. आपको बता दें कि 28 जनवरी की रात हुए भगदड़ के उपरांत पूरे प्रयागराज ने यहां के श्रद्धालुओं की सेवा में अपने घर के दरवाजे खोल दिए थे, तो वहीं इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने भी कला संकाय एवं विज्ञान संकाय का गेट खोलकर आने वाले श्रद्धालुओं के रुकने की उत्तम व्यवस्था की. इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र इसमें प्रतिभागी बनकर साबित कर दिया कि युवा किस प्रकार लोगों के साथ मिलकर सेवा करते हैं.
चंदा लगाकर किया भंडारा
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र जो कि एसआरके हॉस्टल में रहकर अध्ययन का कार्य कर रहे हैं. उन्होंने अपने सीनियर एल्युमनाई और इलाहाबाद विश्वविद्यालय की महिला छात्राओं के साथ मिलकर श्रद्धालुओं के लिए खाने तक की व्यवस्था कर डाली. इसमें उन्होंने श्रद्धालुओं को हलवा पूरी और तेरी वितरित करने का कार्य किया. जिससे इन युवाओं को श्रद्धालुओं का काफी आशीर्वाद प्राप्त हुआ.
गाड़ी भी लगी सेवा में
लोकल 18 से बात करते हुए डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन छात्रावास के छात्र आजाद ने बताया कि जहां हम लोगों ने चंदा मिलकर भंडारे का आयोजन किया. वहीं आने वाले श्रद्धालुओं को मुफ्त में गंतव्य तक पहुंचाने के लिए तीन चार पहिया वाहन और छात्रावास की लगभग 20 दो पहिया वाहन को हम लोगों ने चलाने का काम किया. इसे जितना संभव हो पाया इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रों ने मिलकर इन श्रद्धालुओं की सेवा की. इस दौरान वह उपस्थित लगभग 40 छात्रों ने लोकल 18 से बताया कि मौनी अमावस्या से लेकर 12 फरवरी तक या छात्र इसी तरह श्रद्धालुओं की सेवा करते रहेंगे और इलाहाबाद विश्वविद्यालय के गेट के पास ही इनका भंडारा भी चलता रहेगा.
Location :
Allahabad,Allahabad,Uttar Pradesh
First Published :
February 05, 2025, 15:17 IST
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रों ने जीता दिल, महाकुंभ में कर रहे हैं सेवा