Agency:Local18
Last Updated:February 05, 2025, 15:24 IST
Rare Bundoor Sheep: कर्नाटक के मंड्या जिले में उल्लास गौड़ा के 8 महीने के मेमने की कीमत 1.48 लाख रुपये लगी. बंडूर नस्ल के इस मेमने का वजन 25 किलो है और इसका मांस बेहद स्वादिष्ट माना जाता है.
हाइलाइट्स
- 8 महीने के मेमने की कीमत 1.48 लाख रुपये लगी.
- बंडूर नस्ल के मेमने का वजन 25 किलो है.
- मेमना अब नस्ल विकसित करने के लिए पाला जाएगा.
मंड्या: गांव-देहात में भेड़-बकरियों के सौदे तो आपने बहुत देखे होंगे, लेकिन क्या आपने सुना है कि महज 8 महीने के मेमने की कीमत 1.48 लाख रुपये लग जाए? हां, यही हुआ है कर्नाटक के मंड्या जिले के किरुगावालु गांव में, जहां उल्लास गौड़ा के एक छोटे से मेमने ने पूरे इलाके में हलचल मचा दी.
8 महीने का मेमना, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश
अब भाई, 8 महीने का कोई इंसानी बच्चा हो तो वो घुटनों के बल रेंग रहा होगा, लेकिन यहां तो 8 महीने के मेमने ने लाखों की कीमत पकड़ ली. वजन 25 किलो और नस्ल ऐसी कि इसका मांस खाने वाले उंगलियां चाटते रह जाएं – बंडूर भेड़.
20 हजार में बिका, फिर 50 हजार में वापस आया
अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर इस मेमने में ऐसा क्या खास था, तो जनाब कहानी शुरू होती है 20 हजार से… और खत्म होती है 1.48 लाख पर. ये मेमना जब उल्लास के घर पैदा हुआ था, तब इसकी कीमत किसी ने सोची भी नहीं होगी. कुछ दिनों बाद टी. नरसिपुर के एक व्यक्ति ने इसे 20 हजार रुपये में खरीद लिया, लेकिन जैसे ही इसके वजन और क्वालिटी का लोगों को अंदाजा हुआ, तो उल्लास के पिता ने इसे 50 हजार रुपये में दोबारा खरीद लिया. यानी, जो मेमना एक बार बेचा जा चुका था, वो वापस घर आ गया – और वो भी ढाई गुनी कीमत पर.
बिक्री की कीमत सुनकर भेड़पालकों की आंखें फटी रह गईं
अब कहानी यहीं खत्म नहीं होती. इस मेमने की चर्चा पूरे इलाके में फैल गई और आखिरकार शिवमोगा के एक व्यापारी जावेद ने इसे पूरे 1.48 लाख रुपये में खरीद लिया.
सुबह-सुबह डाला जाल और समुद्र ने दिया ‘जैकपॉट’! जब बाहर निकली ये मछली, कीमत सुनकर दंग रह गए सब!
अब इसे मांस के लिए नहीं, बल्कि बंडूर नस्ल को और विकसित करने के लिए पाला जाएगा. जब कोई भेड़ इतनी महंगी बिके, तो उसकी “विशेष पूजा” तो बनती ही है. ये मेमना मंदिरों की तरह विशेष अनुष्ठान के बाद सौंपा गया.
आखिर बंडूर नस्ल इतनी खास क्यों?
अगर आप सोच रहे हैं कि ये बंडूर नस्ल आखिर इतनी महंगी क्यों है? बता दें कि इसका मांस बाकी भेड़ों से ज्यादा स्वादिष्ट, नरम और खास होता है. यही वजह है कि इस नस्ल को विकसित करने पर लाखों रुपये खर्च किए जाते हैं.
First Published :
February 05, 2025, 15:24 IST
8 महीने का मेमना, कीमत इतनी, जितने में खरीद सकते हो बुलेट बाइक, जानें खासियत