Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 05, 2025, 12:21 IST
Aligarh News: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में दिल की बीमारियों से जूझ रहे बच्चों का निशुल्क इलाजा होता है. यहां विगत 7 सालों में 1600 से ज्यादा बच्चों की हार्ट सर्जरी हुई है. हाल...और पढ़ें
अलीगढ़ के इस मेडिकल में होता है दिल की बीमारियों से जूझ रहे बच्चों का फ्री इलाज
हाइलाइट्स
- अलीगढ़ के JNMC में बच्चों की मुफ्त हार्ट सर्जरी होती है.
- पिछले 7 सालों में 1600 से ज्यादा बच्चों की सर्जरी हुई.
- हाल ही में 6 वर्षीय ऋषभ की दुर्लभ सर्जरी सफल रही.
वसीम अहमद /अलीगढ़. भारत के राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के 4 चिकित्सा संस्थानों में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज (JNMC) भी शामिल है. जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में हार्ट की सर्जरी काफी ज्यादा होती है. पिछले 7 सालों में यहां 1600 से ज्यादा बच्चों का दिल का ऑपरेशन किया जा चुका है. यही वजह है कि सरकार हर साल सबसे ज्यादा फंड 3 से 4 करोड़ JNMC को देती है. यहां कुल 20 बेड हैं. बच्चों की सर्जरी की वेटिंग यहां लगभग 6 महीने रहती है.
बता दें कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज (JNMC) के कार्डियोथोरेसिक सर्जरी विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर आजम हसीन ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार ने उत्तर प्रदेश में बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत 4 केंद्र बनाए हैं. इन चारों केंद्र में 18 साल तक के बच्चों के हार्ट सर्जरी मुफ्त में की जाती है. हमारे यहां बच्चों के दिल की लगभग सभी तरह की सर्जरी की जाती है. पिछले 7 सालों में 1600 से ज्यादा बच्चों के हार्ट सर्जरी की जा चुकी है. इसमें कुछ हाई रिस्क वाली हार्ट सर्जरी भी शामिल है. यह सब इसलिए मुमकिन हो पाता है, क्योंकि हमारे यहां इस वक्त डॉक्टरों की एक अच्छी टीम है. नर्सिंग स्टाफ भी बहुत अच्छा है. हमारे यहां 11 ICU बेड सहित कुल 20 बेड हैं.
प्रोफेसर हसीन ने कहा कि हाई रिस्क हार्ट सर्जरी के लिए और भी केंद्र की जरूरत है. नॉर्थ इंडिया में कुछ ही अस्पताल हैं, जहां पर हाई रिस्क सर्जरी की जाती है. ज्यादातर केंद्र में बड़े बच्चों की हार्ट सर्जरी की जाती है. छोटे बच्चों की हार्ट सर्जरी नहीं करते क्योंकि उनमें बहुत ज्यादा कॉम्प्लिकेशन होते हैं. रिस्क भी ज्यादा होता है. प्रोफेसर हसीन ने कहा कि कम उम्र के बच्चों की हाई रिस्क हार्ट सर्जरी नॉर्थ इंडिया में AIMS दिल्ली, JNMC अलीगढ़, PA चंडीगढ़ में है. यहां छोटे बच्चों के हार्ट की हर तरह की सर्जरी की जाती है. चिकित्सकों ने दुर्लभ कार्डियक सर्जरी को सफलतापूर्वक अंजाम दिया.
JNMC बाल चिकित्सा कार्डियोलॉजी के प्रोफेसर शाद अबकरी ने बताया कि हाल ही में यूपी के सिद्धार्थ नगर के रहने वाले 6 वर्षीय ऋषभ की दुर्लभ और जटिल कार्डियक सर्जरी की गई. ऋषभ जन्म से ही सांस लेने में कठिनाई महसूस कर रहा था. रोते समय उसका चेहरा नीला पड़ जाता था. इस समय उसे खून की उल्टियां होने लगीं. इससे माता-पिता चिंतित हो गए. अस्पताल में जांच के बाद टेट्रालॉजी ऑफ फेलोट और गंभीर हृदय फेल्योर पाया गया. यह एक गंभीर जन्मजात हृदय दोष है. उच्च जोखिम के कारण कई अस्पतालों ने इस बालक की सर्जरी करने से मना कर दिया. परिवार को जेएनएमसी में की जा रही उन्नत कार्डियक सर्जरी के बारे में जानकारी मिली. उन्होंने डॉ. शाद अबकरी, बाल रोग विशेषज्ञ से परामर्श लिया. जिन्होंने उसे उपचार के लिए कार्डियोथोरेसिक सर्जरी विभाग में भेजा.और उसकी सफल सर्जरी हुई.
Location :
Aligarh,Uttar Pradesh
First Published :
February 05, 2025, 12:21 IST
यूपी में यहां दिल की बीमारियों से जूझ रहे बच्चों का होता है फ्री इलाज