Last Updated:February 05, 2025, 07:13 IST
Delhi Chunav Weather Forecast: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के दौरान हल्की बूंदाबांदी और ठंड की संभावना, लेकिन वोटिंग पर असर कम रहेगा. वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाएं चलेंगी. पंजाब, हरियाण...और पढ़ें
नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में आज विधानसभा चुनाव 2025 के तहत वोट डालें जाएंगे. ऐसे में बड़ी संख्या में लोग घरों से बाहर वोटिंग के लिए निकलेंगे. अब सवाल यह है कि आज वोट डालने वाले लोगों को पोलिंग बूथ तक पहुंचते वक्त किस तरह के मौसम का सामना करना पड़ेगा. मौसम विभाग की तरफ से इसे लेकर विस्तार में जानकारी दी गई. आज दिल्ली चुनाव के दिन राजधानी में हल्की बूंदा-बांदी हो सकती है, जिसके चलते ठंड बढ़ने की संभावना है. इस दौरान वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाएं भी चलेंगी.
मंगलवार सुबह हल्की बूंदाबांदी का असर भी देखने को मिलेगा. हालांकि आज हल्की बूंदा-बांदी होने के बावजूद भी दिल्ली चुनाव प्रक्रिया और वोट डालने वाले लोगों की संख्या पर इसका ज्यादा असर पड़ने की उम्मीद कम है. उधर, पूरे देश की बात की जाए तो आज लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी इसका असर देखने को मिलेगा.
First Published :
February 05, 2025, 07:13 IST