Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 05, 2025, 10:14 IST
Milkipur Upchunav: यूपी में अयोध्या के मिल्कीपुर विधान सभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है. यहां के मतदाता उत्साह के साथ वोटिंग कर रहे हैं. ऐसे में पहली बार मतदान करने आई मोहनी तिवारी ने कहा कि वह महिला सुरक्षा और विक...और पढ़ें
मतदाता
हाइलाइट्स
- मोहिनी तिवारी ने पहली बार वोट किया.
- विकास, शिक्षा और महिला सुरक्षा पर मतदान किया.
- मिल्कीपुर में 4811 युवा पहली बार वोट कर रहे हैं.
अयोध्या: यूपी के अयोध्या में मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर 5 फरवरी को उप चुनाव हो रहा है. अब प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद होने का सिलसिला सुबह 7:00 से शुरू हो चुका है. लगभग 3 लाख 70 हजार मतदाता 10 प्रत्याशियों के भाग का फैसला करेंगे, जिसमें 1 लाख 92984 पुरुष मतदाता हैं. वहीं, 1,77, 838 महिला मतदाता हैं. इसके अलावा थर्ड जेंडर के साथ मतदाता भी हैं. 4811 युवा मतदाता पहली बार अपने मत का प्रयोग करेंगे.
मतदाताओं में है उत्साह
यहां कतार में खड़े होकर मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग शुरू कर दिया है. शाम 5:00 बजे तक मतदान होगा. ऐसे में यहां सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. मिल्कीपुर में मतदान कर मतदाता काफी खुश नजर आ रहे हैं. खासकर यह है कि पहली बार मतदान कर रहे मतदाता भी उत्साहित दिख रहे हैं. वह विकास और महिला सुरक्षा पर मतदान कर रहे हैं.
जानें मतदाता ने क्या कहा
मिल्कीपुर के उपचुनाव में इनायत नगर के पिंक बूथ पर इसके साथ ही पहला मतदान अयोध्या प्रसाद ने किया. अयोध्या प्रसाद ने कहा कि उनकी प्राथमिकता क्षेत्र का विकास है. मिल्कीपुर के युवाओं ने भी बड़ी तेजी के साथ मतदान शुरू किया है.
पहली बार वोट कर रही मोहनी बोली
यहां उत्साह के साथ पहली बार मतदान कर रही मोहनी तिवारी ने कहा कि उनकी प्राथमिकता विकास और शिक्षा को लेकर है. मिल्कीपुर मुख्य धारा से दूर है और उनके यहां विकास की जरूरत है. इसके साथ ही मुस्लिम मतदाताओं ने भी अपने मत का प्रयोग किया. साथ ही अन्य मतदाता सुबह से ही मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं.
मोहिनी तिवारी ने पहली बार वोट किया है. उन्होंने कहा कि वह पहली बार वोट कर रही हैं. इसे लेकर वह काफी उत्साहित हैं. उनका मुख्य मुद्दा विकास, शिक्षा और महिला सुरक्षा है. इसी को लेकर उन्होंने वोट किया है.
Location :
Ayodhya,Faizabad,Uttar Pradesh
First Published :
February 05, 2025, 10:14 IST