शाहरुख खान ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी से की थी और ये बात कोई राज नहीं है। अभिनेता ने 'सर्कस' और 'फौजी' जैसे धारावाहिकों के बाद हिंदी सिनेमा का रुख किया और बहुत ह साधारण अंदाज में अपने करियर की शुरुआत की थी। कभी टीवी के लिए काम कर चुके शाहरुख आज बॉलीवुड के बादशाह और किंग जैसे नामों से बुलाए जाते हैं। आज बॉलीवुड के सुपरस्टार बन चुके शाहरुख खान ने अपने करियर में हर तरह के किरदार निभाए हैं और अपने किरदारों के साथ एक्सपेरिमेंट करने से कभी गुरेज नहीं किया। आपको जानकर हैरानी होगी कि शाहरुख ने हिंदी से नहीं, बल्कि अंग्रेजी भाषा में बनी एक फिल्म के साथ सिनेमा की दुनिया में कदम रखा था और इस फिल्म में उन्होंने समलैंगिक यानी गे का किरदार निभाया था।
इस फिल्म में शाहरुख ने निभाया था 'समलैंगिक' का किरदार
आमतौर पर जब शाहरुख खान की डेब्यू फिल्म की बात आती है तो 'दीवाना' का नाम लोगों के दिमाग में आता है। लेकिन, शाहरुख ने दीवाना से पहले भी एक फिल्म में काम किया था, जिसमें उन्होंने समलैंगिक शख्स का किरदार निभाया था। इस फिल्म का नाम 'इन व्हिच एनी गिव्स इट दोज वन्स’ (In Which Annie Gives It Those Ones)' है। ये एक अंग्रेजी भाषा की फिल्म है, जो सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हुई थी।
इन व्हिच एनी गिव्स इट दोज वन्स में साइड रोल में थे शाहरुख
1989 में रिलीज हुई ‘इन व्हिच एनी गिव्स इट दोज वन्स’ एक नॉन इंग्लिश लैग्वेज की टीवी फिल्म थी। इसे अरुंधति रॉय ने लिखा था। वहीं प्रदीप कृष्णन ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया था। फिल्म में शाहरुख खान ने नहीं, बल्कि अर्जुन रैना ने लीड किरदार निभाया था। उनके अलावा फिल्म में रोशन सेठ और अरुंधति रॉय मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे। आपको जानकर हैरानी हो सकती है कि इस फिल्म में शाहरुख खान और मनोज बाजपेयी जैसे स्टार्स ने काम किया था, जो उन दिनों स्ट्रगलिंग एक्टर थे।
इन व्हिच एनी गिव्स इट दोज वन्स की कहानी
फिल्म की कहानी नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ आर्किटेक्चर, नई दिल्ली पर सेट की गई थी, जो आदर्शवादी छात्र आनंद ग्रोवर/एनी (अर्जुन रैना) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो पढ़ाई करने के बजाय भारत की समस्याओं के काल्पनिक समाधान के बारे में सोचता है। इस फिल्म ने 2 नेशनल अवॉर्ड भी जेते और रिलीज के बाद कल्ट का दर्जा हासिल किया। इसमें रोशन सेठ, ऋतुराज सिंह भी नजर आए थे। ये फिल्म टीवी के लिए बनाई गई थी, इसलिए सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हुई। ये फिल्म 1989 में दूरदर्शन पर दिखाई गई थी और अब यूट्यूब पर उपलब्ध है।