Last Updated:February 05, 2025, 13:17 IST
Cm Yogi successful Uttarakhand: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज उत्तराखंडके पौड़ी जिले में अपने पैतृक गांव पंचूर पहुंचेंगे. बताया जा रहा है कि सीएम योगी का तीन दिवसीय दौरा है. वह 8 फरवरी को वापस लखनऊ लौटेंगे.
हाइलाइट्स
- सीएम योगी अपने पैतृक गांव पंचूर पहुंचे.
- योगी आदित्यनाथ भतीजी की शादी में शामिल होंगे.
- 8 फरवरी को योगी वापस लखनऊ लौटेंगे.
देहरादून: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) आज उत्तराखंड (Uttarakhand) के पौड़ी जिले में अपने पैतृक गांव पंचूर पहुंचेंगे. इस दौरान वह अपनी भतीजी की शादी में भी शामिल होंगे. बताया जा रहा है कि यह सीएम योगी का तीन दिवसीय दौरा है. वह 8 फरवरी को वापस लखनऊ लौटेंगे. आइये जानते हैं उनके इस प्रोग्राम के बारे में…
पैतृक गांव में रुकेंगे
जानकारी के अनुसार, सीएम योगी आज शाम 5 बजे तक अपने पैतृक गांव पंचूर पहुंच सकते हैं. रात्रि विश्राम के बाद 6 फरवरी को वह 2 बजे दोपहर यमकेश्वर ब्लॉक के बनास तल्ला गांव जाएंगे. उसके बाद पौड़ी के बिथयानी गांव में माया योगी गुरु गोरखनाथ डिग्री कॉलेज में किसान मेले में भाग लेंगे.
कई और बड़े नेता भी होंगे शामिल
शुक्रवार यानी 7 फरवरी को सीएम योगी आदित्यनाथ अपने पैतृक घर में भतीजे की शादी में शामिल होने से पहले विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. आयोजन की तैयारी शुरू कर दी गई है. 8 फरवरी की शाम को सीएम योगी वापस लखनऊ के लिए रवाना होंगे. योगी के दौरे के तहत सुरक्षा व्यवस्थाओं की पड़ताल की जा रही है. उत्तराखंड के भी कई बड़े नेताओं के शामिल होने की संभावना है.
Location :
Dehradun,Uttarakhand
First Published :
February 05, 2025, 13:17 IST
महाकुंभ के बीच अचानक उत्तराखंड क्यों जा रहे सीएम योगी? वो भी 3 दिन के लिए...