Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:February 05, 2025, 13:20 IST
Alwar News: अलवर में दो भाइयों के घर से 25-30 लाख के सोने-चांदी के जेवर चोरी हो गए. एक भाई भिवाड़ी में था, दूसरा महाकुंभ में. पुलिस जांच में जुटी है.
हाइलाइट्स
- अलवर में 25-30 लाख के जेवर चोरी हुए.
- एक भाई गांव में, दूसरा महाकुंभ में था,
- पुलिस ने जांच शुरू की है.
अलवरः राजस्थान के अलवर के रहने वाले दो भाई घर से निकले. एक गांव चला गया, तो दूसरा महाकुंभ नहाने जा पहुंचा. जब गांव गया भाई वापस आया, तो घर का नजारा देख उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. उसके घर का दरवाजा टूटा हुआ था. भीतर जाते ही हंगामा मचा दिया. उसने तुरंत पुलिस में जाकर घटना की शिकायत की और कहा कि- हम तो बर्बाद हो गए. हमारे मकान से 25-30 लाख चोरी हो गई, जबकि भाई के घर के ताले भी टूटे हुए हैं, वह महाकुंभ में है. लौटने पर पता चलेगा कि उनके यहां कितनी कीमत का सामान चोरी हुआ.
अलवर कोतवाली थाना क्षेत्र तेज मंडी में सूने मकान से चोर करीब 25 से 30 लाख रुपए के सोने चांदी के जेवर चोरी कर ले गए. एक भाई भिवाड़ी में था. दूसरा भाई प्रयागराज महाकुंभ गया हुआ है. दोनों मकान के ताले भी टूटे हैं. दूसरे मकान के कितनी चोरी हुई है मालिक के आने पर पता चलेगा. अब पुलिस को रिपोर्ट देने के बाद जांच शुरू हुई है. मंडी निवासी सुमित गुप्ता ने बताया कि भिवाड़ी में बिजनेस करता हूं. ज्यादातर भिवाड़ी में ही परिवार के साथ रहते हैं. एक सप्ताह पूर्व से भिवाड़ी गए हुए थे.
जहां बुधवार दोपहर पड़ोसियों ने सुमित गुप्ता को फोन कर बताया कि उनके गेट का ताला टूटा हुआ है और गेट खुला हुआ है. जिस पर सुमित गुप्ता ने अलवर आकर देखा तो करीब 25 से 30 लाख रुपए के सोने चांदी के जेवर चोरी हो गए. सोने के जेवर में दो हार, सोने की दो चैन सहित चांदी के 80 से अधिक सिक्के और चांदी का नारियल भी शामिल हैं, बगल में भाई अनीश गुप्ता का मकान है. उनके घर के गेट के ताले भी टूटे हुए हैं.
अनीश गुप्ता प्रयागराज गए हुए हैं सुमित और लक्ष्मी ने बताया कि घर के अंदर जितना भी जेवर अलमारी के लॉकर में रखा हुआ था. पूरा चोरी हो गया है. कुछ नहीं बचा है. बगल के मकान का पता नहीं है कि कितना माल चोरी हो गया. शहर के बीच में महिला थाने के सामने चोरों को डर नहीं है. बता दें कि, बीते दिन भी राजस्थान अलवर से चोरी की एक घटना सामने आई थी, जिसमें महाकुंभ गई महिला के घर पर चोरी हो गई थी. जिसमें खैरथल कस्बे के वार्ड नंबर 35 में हनुमान पहाड़ी रोड स्थित महिला के मकान में चोरी हो गई थी.
Location :
Alwar,Alwar,Rajasthan
First Published :
February 05, 2025, 13:20 IST