Last Updated:February 05, 2025, 10:08 IST
हिना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और कैंसर को लेकर लगातार लोगों को जागरुक करने का काम कर रही हैं. इस जंग से किसी की भी लड़ाई आसान नहीं है. वर्ल्ड कैंसर डे 2025 के मौके पर पहली बार स्टेज पर बात करते ह...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- कैंसर के बारे में फिर की हिना खान ने बात.
- बात करते-करते छलके आंसू.
- कैंसर सरवाइवर्स की हिम्मत और स्ट्रगल्स को किया सलाम.
नई दिल्ली. टीवी की ‘अक्षरा’ यानी हिना खान इन दिनों कैंसर की जंग लड़ रही हैं. पिछले साल से वो थर्ड स्टेज ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ रही हैं. अपनी इस लड़ाई के बारे में उन्होंने कई बार बात की, लेकिन कभी इमोशनल नहीं हुईं. उन्होंने कई बार बताया कैसे परिवार और उनके दोस्त उनकी इस जर्नी में उनकी स्ट्रेंथ बनकर उनके साथ खड़े रहे. हाल ही में वर्ल्ड कैंसर डे के मौके पर पहली बार स्टेज पर एक्ट्रेस टूट गईं.
हिना खान ने वर्ल्ड कैंसर डे 2025 के मौके पर कैंसर सरवाइवर्स की हिम्मत और स्ट्रगल्स को सलाम किया. उन्होंने नरगिस दत्त फाउंडेशन द्वारा आयोजित एक इवेंट में कैंसर से इस जंग के दौरान आने वाली मुश्किलों पर बात की. उन्होंने कहा कि कई लोग डॉक्टर की सुझाव टेस्ट को नजरअंदाज कर देते हैं, जो बाद में बड़ी गलती साबित होती है.
रिपोर्ट नॉर्मल आती है, तो लोग सोचते हैं पैसे बर्बाद हो गए
उन्होंने कहा, ‘अक्सर लोग सोचते हैं जब रिपोर्ट नॉर्मल आती है तो डॉक्टर ने बिना किसी जरूरत के टेस्ट करा दिए, पैसे बर्बाद हो गए… लेकिन ऐसा नहीं है.’ यह बात करते-करते उन्होंने कहा, ‘ आपको अंदाजा नहीं है कि जब रिपोर्ट में कुछ ना है तो वह कितनी बड़ी खुशी होती है. हमसे पूछिए कि यह सब कुछ कितना मुश्किल होता है.’ अपनी कैंसर जर्नी को याद करते हुए वह पहली बार स्टेज पर इनोशनल हो गईं. उनकी आंखों में आंसू आ गए. उन्होंने बताया कि टेस्ट रिपोर्ट की कॉल आने से लेकर उसे पढ़ने तक का हर लम्हा कितना तनावपूर्ण था.
हिना खान ने जल्द से जल्द कैंसर की पहचान दिए जाने पर दिया जोर
आपको बता दें कि एएनआई को बात करते हुए हिना खान ने कहा था कि जल्द से जल्द कैंसर की पहचान के महत्व को जोर दिया जाना चाहिए. उन्होंने प्रधानमंत्री की आयुष्मान भारत योजना की सराहना की, जिसकी सेवा देशभर के लोग ले रहे हैं.
पिछले साल से हिना खान लड़ रही हैं कैंसर से जंग
आपको बता दे जून 2024 में हिना खान को कैंसर के बारे में पता लगा था. तब से वह लगातार अपने अनुभव शेयर कर रही हैं. वह लोगों को बता रही हैं कि इस बीमारी को बिल्कुल भी हल्के में नहीं लेना चाहिए.
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
February 05, 2025, 10:08 IST
37 साल की हिना खान ने की कैंसर जर्नी की बात, पहली बार दुख बयां कर छलके आंसू