Last Updated:February 05, 2025, 10:15 IST
Bihar BPSC 70th Pre Exam 2025: बिहार सरकार की योजना का लाभ लेने के लिए 28 फरवरी तक महिला एवं बाल विकास निगम की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन करना होगा.
BPSC 70th mains exam
हाइलाइट्स
- महिलाओं को बीपीएससी मेंस की तैयारी के लिए 50,000 रुपये मिलेंगे.
- 28 फरवरी तक महिला एवं बाल विकास निगम की वेबसाइट पर आवेदन करें.
- सामान्य, ईडब्लूएस, पिछड़ा वर्ग की महिलाओं को मिलेगा लाभ.
पटना. अगर आप 70 वीं बीपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा पास हैं और महिला हैं तो अब आपके मेंस की तैयारी करने में आर्थिक बाधा नहीं आएगी. बिहार सरकार महिलाओं को मेंस परीक्षा की तैयारी के लिए 50,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान करेगी. योजना का लाभ लेने के लिए 28 फरवरी तक महिला एवं बाल विकास निगम की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन करना होगा.
इन महिलाओं को मिलेगा लाभ
सिविल सेवा प्रोत्साहन राशि योजना के तहत महिला एवं बाल विकास निगम द्वारा बीपीएससी की 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा में उत्तीर्ण बिहार राज्य के सामान्य वर्ग, आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग (ईडब्लूएस) और पिछड़ा वर्ग के स्थायी निवासी महिला अभ्यर्थियों को एकमुश्त 50,000 रूपये की प्रोत्साहन राशि दी जायेगी. यह वैसी महिला अभ्यर्थीयों को नहीं मिलेगी जो अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति या अत्यंत पिछड़ा वर्ग श्रेणी में आती हों.
ऐसे करें आवेदन
बिहार सरकार के महिला एवं बाल विकास निगम के वेबसाइट (https://wcdc.bihar.gov.in/Careers) पर Login कर अभ्यर्थी 28 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. इसके बाद आवेदन करने का मौका नहीं दिया जायेगा.
यह डॉक्युमेंट्स करना होगा अपलोड
आवेदन करते समय महिला अभ्यर्थियों को फोटो, सिग्नेचर, एडमिट कार्ड की साइन किया हुआ कॉपी,
पिछडा वर्ग की श्रेणी की अभ्यर्थी जाति प्रमाण-पत्र आधार कार्ड, आवासीय प्रमाण-पत्र, खुद के के नाम से एक्टिव बैंक पासबुक (जिसमें खाता संख्या एवं बैंक IFSC Code स्पष्ट रूप से अंकित हों) या हस्ताक्षरित रद्द चेक (जिसमें आवेदक का नाम अंकित हो), की Scanned प्रति ऑनलाईन पोर्टल पर अपलोड करना आवश्यक होगा. ध्यान रहें, अकाउंट अपडेटेड हो नहीं तो राशि नहीं मिलेगी.
अगर अभ्यर्थी किसी सरकारी, अर्ध-सरकारी या राज्य सरकार द्वारा वित्तपोषित संस्थान में काम नहीं कर रहे हैं और न ही पहले किसी अन्य विभाग से इस तरह की प्रोत्साहन राशि प्राप्त की है, तो आपको इस बारे में 1st Class Judicial Magistrate या Executive Magistrate द्वारा जारी शपथ पत्र बनवाना होगा और उसकी स्कैन की हुई कॉपी ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड करनी होगी.
इसके साथ ही अभ्यर्थी के पास एक्टिव ई-मेल आई.डी. होना चाहिए. अभ्यर्थियों को आवश्यक सूचना उनकी ई-मेल आई.डी. पर दी जाएगी. अभ्यर्थी अपनी ई-मेल को प्रक्रिया पूर्ण होने तक सक्रिय रखेंगे. विशेष जानकारी के लिए आधिकारिक बेवसाईट (https://wcdc.bihar.gov.in/Careers) का रुख कर सकते हैं.
बीपीएससी 70वीं परीक्षा में करीब 5.76 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. परीक्षा में शामिल 3,28,990 अभ्यर्थियों में से 21,581 सफल घोषित किए गए. इस साल आयोग ने अनारक्षित वर्ग के लिए 91 अंक कट ऑफ दिए हैं, इसके बाद अनारक्षित महिलाओं के लिए 81, ईडब्ल्यूएस के लिए 83, ईडब्ल्यूएस महिलाओं के लिए 73, एससी के लिए 70, एससी महिलाओं के लिए 55, एसटी और एसटी महिलाओं के लिए 65 अंक दिए हैं.
Location :
Patna,Patna,Bihar
First Published :
February 05, 2025, 10:15 IST