Agency:News18 Bihar
Last Updated:February 05, 2025, 10:07 IST
thappadbaaz inspector Suspended : नवादा जिले के नरहट थाना में पदस्थापित प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक सचिन कुमार का प्रेम प्रसंग नवादा जिले के महिला थाना में पदस्थापित कांस्टेबल सुमन कुमारी के साथ चल रहा था. सचि...और पढ़ें
नवादा जिले के नरहट थाना क्षेत्र से जुड़ा मामला
हाइलाइट्स
- थप्पड़ मारने वाले दरोगा सचिन कुमार निलंबित.
- सचिन ने शादी के बाद पत्नी को भरे बाजार थप्पड़ मारा.
- नवादा एसपी ने दरोगा सचिन पर कार्रवाई की.
नवादा. एक पुलिस अधिकारी ने अपने ही महकमे में काम करने वाली एक महिला सिपाही से प्रेम किया. फिर काफी कहा-सुनी के बाद मंदिर में उससे शादी रचाई. लेकिन शादी के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि उस पुलिस अधिकारी ने भरे बाजार अपनी नई नवेली पत्नी को थप्पड़ जड़ दिया. जब इसका वीडियो सामने आया तो अब उसे दरोगा प्रेमी की मुसीबत आ गई है. पुलिस विभाग ने दरोगा को थप्पड़ का करारा जवाब देते हुए उसे पर एक्शन ले लिया है. मामला नवादा जिले के नरहट थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है. गौरतलब है कि बीते दिनों थप्पड़बाज दारोगा का एक वीडियो भी सामने आया था. जब उसने बीच बाजार अपनी प्रेमिका को थप्पड़ जड़ दिया था. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस महकमे ने इसमें बड़ा एक्शन लेते हुए दारोगा को निलंबित कर दिया है.
प्रेम प्रसंग से जुड़ा था मामला
नवादा जिले के नरहट थाना में पदस्थापित प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक सचिन कुमार का प्रेम प्रसंग नवादा जिले के महिला थाना में पदस्थापित कांस्टेबल सुमन कुमारी के साथ चल रहा था. सचिन मुंगेर जिले के धरहरा थाना क्षेत्र का रहने वाला है, जबकि उसकी प्रेमिका कटिहार जिला के कुरसेला की रहने वाली है. पिछले दो वर्षों से दोनों एक दूसरे के साथ प्रेम प्रसंग में थे. हालांकि कांस्टेबल सचिन से शादी रचाना चाहती थी पर सचिन टालमटोल कर रहा था. जिसके बाद वरीय पदाधिकारी को इसकी सूचना दी गई और उनके हस्तक्षेप के बाद सचिन अपनी प्रेमिका सुमन से शादी करने के लिए राजी हो गया था. दोनों शादी के लिए नवादा स्थित शोभ नाथ मंदिर पहुंचे थे, जहां उन्होंने शादी रचा ली थी.
इसी दौरान जड़ दिया था थप्पड़
शादी के दौरान ही सचिन और सुमन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी के साथ वायरल हुआ था. जिसमें देखा जा सकता था कि सचिन ने अपनी प्रेमिका को भरे बाजार थप्पड़ जड़ दिया था. थप्पड़ इतना जोरदार था कि सुमन जमीन पर गिर गई थी. बताया जाता है कि कुछ लोग शादी का वीडियो बना रहे थे और सचिन को यह बात नागवार गुजरी. जिसके बाद उसने आवेश में आकर अपनी नई नवेली दुल्हन को थप्पड़ जड़ दिया था. अब इस मामले में पुलिस ने एक्शन ले लिया है तथा कार्रवाई करते हुए दरोगा सचिन कुमार को निलंबित कर दिया है. नवादा एसपी अभिनव धीवान ने कार्रवाई करते हुए सचिन को निलंबित किया है. यह मामला सोशल मीडिया पर एक बार फिर से सुर्खियों में बना हुआ है.
Location :
Nawada,Nawada,Bihar
First Published :
February 05, 2025, 10:07 IST