सोशल मीडिया कब आपको कब क्या देखने को मिल जाए, इसका अंदाजा आप कभी नहीं लगा सकते हैं। एक तरह से सोशल मीडिया क्रिकेट जैसा ही है। जैसे आप क्रिकेट की प्रिडिक्ट नहीं कर सकते हैं वैसे ही आप यह भी नहीं बता सकते हैं कि सोशल मीडिया पर कब आपको कौन सा वीडियो या फोटो दिख जाएगी। आप अगर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं तो फिर आपने तो ऐसे कई वीडियो और फोटो देखे ही होंगे जिसने आपको हैरान कर दिया होगा। कभी जुगाड़ तो कभी स्टंट, कभी रील तो कभी रील के चक्कर में हादसे, ऐसे कई वीडियो देखे ही होंगे। अभी भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है मगर ये उन सभी से अलग है। आइए आपको उसके बारे में बताते हैं।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक बुजुर्ग इंसान बाथरूम से नहाने के बाद बाहर निकल रहा है। इसके बाद वो अपने शरीर में तेल या फिर कोई लोशन लगा रहा है। इस पूरे कार्य के दौरान उस शख्स की बॉडी दिखती है और वही कारण है कि वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिस उम्र में शख्स ने बॉडी बनाई हुई है, वो वाकई तारीफ के काबिल है। शख्स की चेस्ट, शोल्डर, बाइसेप्स सब उभर कर नजर आ रहे हैं। वीडियो को देखने के बाद लोग मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं। लोगों के कमेंट्स बताने से पहले आप एक बार वायरल वीडियो को देख लीजिए।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर lift_withveer02 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो पर लिखा हुआ है, 'पेंशन के पैसों से बॉडी बना ली।' खबर लिखे जाने तक वीडियो 50 हजार से अधिक लोगों ने लाइक भी किया है और वहीं कई यूजर्स ने मजेदार कमेंट भी किया है। एक यूजर ने लिका- दादा अब 10 साल एक्स्ट्रा जीएंगे। दूसरे यूजर ने लिखा- मेरे साथ कोलैब कर लो। तीसरे यूजर ने लिखा- 10 साल और पेंशन ले पाएगा अब। चौथे यूजर ने लिखा- पेंशन का सही उपयोग करने के नाते दादा जी को अवार्ड मिलना चाहिए। पांचवें यूजर ने लिखा- दद्दू मार हो गई, चलोगे क्या। एक अन्य यूजर ने लिखा- बुढ़ापे में जवानी छा रही है।
ये भी पढ़ें-
नींबू खाते ही ऊंट के चेहरे पर ऐसे आए हाव-भाव, Video देख लोगों ने भी किया रिएक्ट
ये तो बड़ा संस्कारी चोर है, चोरी करने पहुंचे शख्स का Video हो रहा है वायरल, लोग कर रहे हैं रिएक्ट