Last Updated:February 05, 2025, 11:46 IST
Delhi Chunav: पिछले साल तक नेशनल आइकॉन के पद से हटने तक पंकज त्रिपाठी ने वोटर्स में जागरूकता फैलाने के लिए काफी प्रयास किए थे. ये पद छोड़ने के बाद भी वो बार-बार लोगों से चुनाव के दिन घरों ने बाहर निकलकर वोट डा...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- पंकज त्रिपाठी ने दिल्ली चुनाव में वोट डालने की अपील की.
- त्रिपाठी ने युवाओं को वोटिंग के अधिकार की अहमियत बताई.
- को-स्टार्स को वोट न डालने पर फटकार लगाई.
नई दिल्ली. आज दिल्ली विधासभा के चुनाव हो रहे हैं. सभी नेताओं की बार-बार अपील के बाद भी नेशनल कैप्टिल में वोटिंग की शुरुआत काफी धीमी हुई है. इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया ने चुनावों में वोटिंग को बढ़ावा देने के लिए बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी को नेशनल आइकॉन नियुक्त किया था, लेकिन पिछले साल उन्होंने अपनी पदवी छोड़ दी. पंकज त्रिपाठी अब भले ही नेशनल आइकॉन नहीं हैं, लेकिन वो आज भी चुनावों में वोट करने को हर तरीके से बढ़ावा देते हैं.
आज दिल्ली चुनाव की वोटिंग के दौरान भी एक्टर ने लोगों से अपील की कि वो आज यानी 5 फरवरी को छुट्टी न समझकर, अपने कर्तव्य का पालन करें और वोट डालें. वोटिंग के अधिकार की अहमियत पर जोर डालते हुए वो कहते हैं, ‘लोकतंत्र में वोट डालने का अधिकार हर व्यक्ति के पास होता है. वास्तव में, यह हमारा सबसे बड़ा अधिकार है, जो सकारात्मक बदलाव ला सकता है. जब मैं चुनाव आयोग के साथ काम कर रहा था, तो हमारा मुख्य काम था कि लोगों को जागरूक करना कि वे वोटिंग के दिन को किसी अन्य छुट्टी की तरह न मानें, बल्कि बाहर जाकर वोट डालें’.
इस साल वोटर लिस्ट में नए वोटर्स के नाम जुड़ने के बारे में पंकज त्रिपाठी कहते हैं, ‘इस साल कई युवाओं के नाम वोटर लिस्ट में जुड़ रहे हैं, जिससे वोटर्स की संख्या बढ़ने वाली है. हमें अपने अधिकार का इस्तेमाल करने का मौका हर 5 साल में एक ही बार मिलता है तो इसका पूर्ण रूप से प्रयोग करना चाहिए’.
सुनाए फिल्म स्टार्स के किस्से
लोगों को वोट डालने के लिए प्रोत्साहित करते हुए पंकज त्रिपाठी ने अपने फिल्मी को-स्टार्स के किस्से भी साझा किए. वो बताते हैं कि एक बार वो छुट्टी लेकर वोट डालने जा रह थे कि तभी उनके 2-3 को-स्टार्स ने कहा कि उन्होंने आजतक कभी वोट नहीं डाला है.
एक्टर्स को समझाया वोटिंग का महत्व
‘मिर्जापुर’ फेम एक्टर कहते हैं कि उन्होंने उन एक्टर्स को फटकार लगाते हुए कहा कि इसमें गर्व करने वाली कोई बात नहीं है. तुम्हें हर हाल में वोट करना चाहिए, चाहे जिसे भी करो, लेकिन वोट करो. पिछले साल नेशनल ऑइकन के पद से हटने के पहले पंकज त्रिवाठी ने वोटिंग के अधिकारों को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए काफी प्रयास किए थे.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
February 05, 2025, 11:46 IST