Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 05, 2025, 10:15 IST
Milkipur Upchunav: मिल्कीपुर उपचुनाव में सांसद अवधेश प्रसाद ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं, कहा कि बीजेपी अपने उम्मीदवार की जमानत भी नहीं बचा पाएगी. उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर चुनाव में धांधली का ...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- सांसद अवधेश प्रसाद ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए
- मिल्कीपुर उपचुनाव में सपा और बीजेपी में कांटे की टक्कर
- सांसद ने मतदान में धांधली का आरोप लगाया
अयोध्या. मिल्कीपुर में चल रहे उपचुनाव में सांसद अवधेश प्रसाद ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी इस स्थिति में पहुंच गई है कि वह अपने उम्मीदवार की जमानत भी नहीं बचा पाएगी. सांसद अवधेश प्रसाद ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 10 बार मिल्कीपुर का दौरा किया है और पिछले 3 महीनों में 16 मंत्रियों ने चुनाव प्रचार किया है, लेकिन इसका जनता पर कोई असर नहीं दिख रहा है.
अवधेश प्रसाद ने कहा कि मिल्कीपुर में यह चुनाव मिल्कीपुर की जनता और योगी सरकार के बीच हो रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मिल्कीपुर की जनता पर भरोसा नहीं है और वे अधिकारियों पर दबाव बनाकर चुनाव जीतना चाहते हैं. बीजेपी लोकसभा चुनाव की हार की कालिख को मिल्कीपुर के चुनाव से मिटाना चाहती है.
यह भी पढ़ें: मिल्कीपुर उपचुनाव में जनता किस प्रत्याशी के साथ, सुनिए क्या कह रहे वोटर्स
सांसद ने लगाया मतदान में धांधली का आरोप
सांसद ने आरोप लगाया कि दो दर्जन से ज्यादा मतदान स्थलों पर एजेंट भेजे गए हैं, जो फर्जी मतदान कराने और मशीन बंद करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने इसकी शिकायत चुनाव पर्यवेक्षक और अपने नेताओं से की है. इसके अलावा, बूथ नंबर 412 पर एसडीएम मिल्कीपुर पर एजेंट को धमकाने का भी आरोप लगाया गया है.
सपा और बीजेपी में कांटे की टक्कर
गौरतलब है कि मिल्कीपुर उपचुनाव में सीधा मुकाबला सांसद के बेटे अजीत प्रसाद और बीजेपी प्रत्याशी चन्द्रभानु पासवान के बीच है. समाजवादी पार्टी और बीजेपी दोनों के लिए यह सीट प्रतिष्ठा का सवाल बनी हुई है. चुनाव प्रचार के दौरान दोनों ही दलों द्वारा यहां पूरी ताकत झोंकी गई है. इस उपचुनाव में मुद्दे तो धरातल पर नहीं दिख रहे है, लेकिन दोनों ही पार्टी जातिगत समीकरण के सहारे अपनी-अपनी जीत का दावा जरूर कर रहे हैं.
Location :
Ayodhya,Faizabad,Uttar Pradesh
First Published :
February 05, 2025, 10:15 IST
मिल्कीपुर में बीजेपी जमानत भी नहीं बचा पाएगी... MP अवधेश प्रसाद का बड़ा दावा