Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 05, 2025, 13:02 IST
Tomato Cultivation: किसान हरिशंकर ने दस साल पहले टमाटर की खेती की शुरुआत की, जिसमें उन्हें अच्छा फायदा हुआ. आज वह करीब दो बीघे की जमीन पर टमाटर की खेती कर रहे हैं. इस खेती से लगभग डेढ़ लाख रुपए का मुनाफा एक फसल ...और पढ़ें
एक बार लगाने के बाद 6 महीने तक मिलती रहती है फसल
हाइलाइट्स
- किसान हरिशंकर ने टमाटर की खेती से लाखों कमाए.
- टमाटर की खेती में लागत कम और मुनाफा ज्यादा.
- हरिशंकर ने 10 साल पहले टमाटर की खेती शुरू की.
संजय यादव/ बाराबंकी: वैसे देखा जाये तो आज के समय में सीजन के तौर पर होने वाली कई ऐसी फसलें हैं, जिसकी खेती करके किसान अच्छी कमाई कर सकते हैं. इन्हीं में से एक फसल है टमाटर, जिसकी डिमांड बाजार में साल के 12 महीने रहती है. जिस कारण यह काफी महंगा बिकता है और इसकी बिक्री भी खूब होती है और इस खेती में लागत कम होने के साथ-साथ मेहनत भी कम लगती है, जिस वजह से किसान कम समय में लाखों रुपए का मुनाफा कमा सकते हैं.
बाराबंकी जिले के फतहाबाद गांव के रहने वाले किसान हरिशंकर ने दस साल पहले टमाटर की खेती की शुरुआत की, जिसमें उन्हें अच्छा फायदा हुआ. आज वह करीब दो बीघे की जमीन पर टमाटर की खेती कर रहे हैं. इस खेती से लगभग डेढ़ से दो लाख रुपए का मुनाफा एक फसल पर कमा रहे हैं.
टमाटर की खेती कर रहे किसान हरिशंकर ने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि वैसे तो हम टमाटर की खेती दस सालों से कर रहे हैं. इससे पहले पारंपरिक खेती करते थे, जिसमें इतना मुनाफा नहीं हो पा रहा था. फिर हमने टमाटर की खेती की तरफ रुख किया तो हमने एक बीघे में टमाटर की खेती शुरुआत की. जिसमें हमें अच्छा फायदा हुआ. इस समय हमारे पास करीब दो बीघे में 585 किस्म का टमाटर लगा है. जिसमें लागत करीब एक बीघे में 20 हजार रुपये आती है और मुनाफा करीब डेढ़ लाख रुपए तक हो जाता है. क्योंकि यह किस्म अन्य किस्मों के मुकाबले अधिक पैदावार देती है और ये काफी खट्टा होता है और इसके फल बड़े होते हैं. जिससे इसकी कीमत भी बाजार में अच्छी मिलती है. इसकी खेती हम नाली बनाकर करते हैं. जिससे कि पौधों में सड़न व रोग कम लगता है और इसको एक बार लगाने के बाद 6 महीने तक फसल मिलती रहती है.
इसकी खेती करना बहुत ही आसान है. सबसे पहले हम इसकी नर्सरी तैयार करते हैं उसके बाद खेत की दो से तीन बार जुताई कर खेत मे मेड़ बना करके थोड़ी थोड़ी दूरी पर टमाटर के पौधे लगाए जाते हैं. उसके बाद इसकी सिंचाई करते हैं. फिर इसके पौधे को हम बांस डोरी के सहारे बांध देते हैं. जिससे टमाटर का पौधा सीधा रहता है और इसमें कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव करने में आसानी होती है और रोग भी कम लगता. वहीं पौधा लगाने के दो महीने बाद फसल निकलना शुरू हो जाती है.
Location :
Bara Banki,Uttar Pradesh
First Published :
February 05, 2025, 13:02 IST
इस खेती से किसान की बदल गई किस्मत! कम लागत में कमा रहा लाखों का मुनाफा