Last Updated:February 05, 2025, 13:00 IST
OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने कहा कि AI में भारत लीडर बन सकता है. पहले उन्होंने कहा था कि कम संसाधनों में चैटजीपीटी बनाना मुश्किल है, लेकिन चीन के डीपसीक ने इसे संभव किया. अब ऑल्टमैन ने भारत के साथ साझेदारी की ...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- भारत AI में लीडर बन सकता है: सैम ऑल्टमैन.
- चीन के डीपसीक ने कम संसाधनों में मॉडल बनाकर चौंकाया.
- भारत के उद्यमी एलएलएम को कॉस्ट एफीशिएंट बनाने पर काम कर रहे.
नई दिल्ली. ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन इस वक्त भारत दौरे पर हैं. उन्होंने बुधवार को एक पब्लिक इवेंट में कहा कि AI सेक्टर में भारत भी एक लीडर के तौर पर उभर सकता है. उनका ये बयान 2023 में दिए उनके एक स्टेटमेंट से बिलकुल उलट है. दरअसल, उस समय जब ऑल्टमैन भारत आए थे और उनसे पूछा गया था कि क्या 1 करोड़ डॉलर में एक छोटी सी टीम के साथ चैटजीपीटी बना पाना संभव है, तो उन्होंने कहा था कि इस फील्ड में उनके साथ (चैटजीपीटी) मुकाबला करना बेमानी है क्योंकि इसका कोई फायदा नहीं होगा.
ऑल्टमैन ने इसी बयान को लेकर कहा है कि इस बात को गलत तरीके से समझा गया. ऑल्टमैन ने आज कहा, “अब दुनिया ने इस क्षेत्र में काफी तरक्की कर ली है. मॉडल्स बनाना अब भी सस्ता नहीं है लेकिन इसे बनाया जरूर जा सकता है. भारत इस मामले में बेशक एक लीडर बन सकता है.” बता दें कि मॉडल्स का मतलब यहां लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLMs) से है. चैटजीपीटी इसी मॉडल का उदाहरण है. ऑल्टमैन ने आज ये भी कहा कि वह एआई के क्षेत्र में भारत के साथ साझेदारी भी कर सकते हैं.
डीपसीक के बाद बदले बोल
2023 में जब ऑल्टमैन भारत आए थे तब उनका मानना था कि कम पैसों या संसाधनों में ये मॉडल्स बना पाना मुमकिन ही नहीं है. लेकिन अब चीन ने अपने डीपसीक से पूरी दुनिया को चौंका दिया है. चीन का दावा है कि डीपसीक को एक बहुत छोटी टीम द्वारा तैयार किया गया है. इतना ही नहीं डीपसीक पूरी तरह फ्री भी है. डीपसीक की कथित उपलब्धियों के बाद अब यह भी सवाल खड़े होने लगे हैं कि क्या लार्ज लैंग्वेज मॉडल बनाने के लिए अरबों डॉलर के निवेश की जरूरत वाकई है? क्योंकि डीपसीक ने पुरानी चिप और कम संसाधन के साथ भी वह मॉडल तैयार कर दिया है.
केंद्रीय मंत्री भी रहे मौजूद
इस इवेंट में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहे. उन्होंने इस मौके पर कहा कि भारत के उद्यमी अब एलएलएम को और कॉस्ट एफीशिएंट बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारत इसे भी ठीक उसी तरह कम बजट में तैयार कर देगा जैसा चंद्रयान मिशन के समय किया गया.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 05, 2025, 13:00 IST