Agency:News18 Bihar
Last Updated:February 05, 2025, 12:58 IST
Gopalganj BPS College PG Studies: गोपालगंज के छात्रों के लिए अच्छी खबर है. अब यहां के छात्र जिले के कॉलेज में ही पीजी की पढ़ाई कर सकेंगे. बीपीएस कॉलेज भोरे में विज्ञान और कला के 8 विषयों में पीजी की पढ़ाई कर सकें...और पढ़ें
पढ़ाई करके निकलती छात्राएं
हाइलाइट्स
- गोपालगंज के बीपीएस कॉलेज में पीजी की पढ़ाई शुरू होगी.
- विज्ञान और कला के 8 विषयों में पीजी की पढ़ाई होगी.
- 16 नए शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी.
गोपालगंज. जिले के छात्र- छात्राओं के लिए खुशखबरी है. बीते कई वर्षों से यहां के छात्र जिले के डिग्री कॉलेजों में पीजी की पढ़ाई शुरू होने का इंतजार कर रहे थे. अब यह इंतजार खत्म होने वाला है. भोरे स्थित बीपीएस कॉलेज में जल्द ही पीजी की पढ़ाई शुरू होने वाली है. साइंस तथा आर्ट्स संकाय के आठ अलग-अलग विषयों से छात्र-छात्राएं पीजी कर सकते हैं. पीजी की पढ़ाई के लिए कॉलेज परिसर में अलग से पांच भवन तथा लाइब्रेरी का निर्माण होगा. 16 शिक्षकाें की नियुक्ति भी होगी.
15 करोड़ की लागत से बनेंगे भवन
कुलपति प्रो. परमेंद्र बाजपेई ने लोकल 18 को बताया कि गोपालगंज के कॉलेजों में पीजी की पढ़ाई शुरू करने की मांग पहले से हो रही थी. जब संज्ञान में यह बात आई, तो इसके लिए प्रयास शुरू किया गया. इस संबंध में बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार से बातचीत हुई और भोरे के बीपीएस कॉलेज में पीजी की पढ़ाई शुरु करने पर चर्चा हुई. छात्रों को नये सत्र में पीजी की पढ़ाई की सुविध मिल जायेगी. बीपीएस कॉलेज में पीजी की पढ़ाई शुरू करने के लिए अलग से पीजी के पांच भवनाें का निर्माण किया जाएगा. विज्ञान भवन, कला भवन तथा आधुनिक लाइब्रेरी का निर्माण किया जायेगा. इसके लिए 15 करोड़ रुपए खर्च किए जायेंगे. जिसकी स्वीकृति विभाग की ओर से मिल चुकी है.
8 विषयों में होगी पीजी की पढ़ाई
बीपीएस कॉलेज में आठ विषयों में पीजी की पढ़ाई शुरु होने वाली है. इसके लिये 16 प्रोफेसर की बहाली होगी. प्रत्येक विषय में दो-दो प्रोफेसर रहेंगे. नये प्राध्यापकों के आने से कॉलेज में स्नातक की पढ़ाई के आने वाले छात्र-छात्राओं को भी सुविधा मिलेगी. गोपालगंंज जिले में छह डिग्री कॉलेज हैं, जिसमें चार अंगीभूत कॉलेज तथा दो संबद्ध कॉलेज हैं. इसमें जिला मुख्यालय स्थित कमला राय कॉलेज में पीजी के दो विषयों गणित तथा पॉलिटिकल साइंस की पढ़ाई होती है. वहीं महेंद्र महिला कॉलेज, हथुआ के गोपेश्वर कॉलेज, कुचायकोट के एसकेबी डिग्री कॉलेज तथा जलालपुर के एसएमडी कॉलेज में केवल स्नातक की पढ़ाई होती है.
Location :
Gopalganj,Bihar
First Published :
February 05, 2025, 12:58 IST