Agency:News18India
Last Updated:February 05, 2025, 12:59 IST
Kumbh Mela 2025: महाकुंभ में लाखों-करोड़ों लोग रोजाना आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. वहीं, महाकुंभ से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहे हैं. इस बीच, एक और खास चीज वायरल हो रही है. आइए जानते हैं सबकुछ...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- महाकुंभ में मोनालिसा की पेंटिंग वायरल हो रही है.
- सोशल मीडिया पर मोनालिसा की तुलना हिरोइनों से हो रही है.
- मोनालिसा की पेंटिंग अर्ध आर्ट गैलरी में आकर्षण का केंद्र बनी.
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ (Maha Kumbh Mela) का भव्य आयोजन जारी है. महाकुंभ में लाखों-करोड़ों लोग रोजाना आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. वहीं, महाकुंभ से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहे हैं. दुकानदार और श्रद्धालु से लेकर भंडारा खाने तक वाले लोगों के वीडियो वायरल हो रहे हैं और लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इस बीच, एक और खास चीज वायरल हो रही है. आइए जानते हैं सबकुछ…
ये पेंटिंग खींच रही लोगों का ध्यान
दरअसल, किन्नर अखाड़े में अर्ध आर्ट एंड कल्चर गैलरी का शुभारंभ हुआ है. यहां 10-20 नहीं बल्कि करीब देश के कोने-कोने से आए करीब 40 कलाकारों ने पेंटिंग्स तैयार की है. मगर सबसे खास बात यह है कि इस गैलरी में जो पेंटिंग्स सबसे ज्यादा लोगों का ध्यान खींच रही है वो इसी कुंभ मेले से वायरल हुई शख्स की है. आईआईटी वाले बाबा या कांटे वाले बाबा नहीं बल्कि सुंदर आंखों वाली मोनालिसा की पेंटिंग लोगों का ध्यान खींच रही है.
इन्होंने किया गैलरी का शुभारंभ
अर्ध आर्ट एंड कल्चर गैलरी का शुभांरभ किन्नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी डॉक्टर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने किया. यहां अलग-अलग थीम पर कलाकारों ने कैनवास पर पेंटिंग्स उकेरी है. इस गैलरी में सोशल मीडिया पर वायरल गर्ल मोनालिस की पेंटिंग आकर्षण का केंद्र बन रही है. लोग मोनालिसा की पेंटिंग देखने के लिए यहां आ रहे हैं.
आइए जानते हैं कौन हैं मोनालिसा
महाकुंभ मेले में अपनी नीली आंखों से सभी को आकर्षित करने वाली मध्य प्रदेश के खरगोन जिले की पवित्र और पर्यटन नगरी महेश्वर की मोनालिसा सोशल मीडिया के जरिये पूरे देश में चर्चाओं में हैं. 13 जनवरी से चल रहे प्रयागराज के महाकुंभ में देश दुनिया के तमाम लोग पहुंच रहे हैं, लेकिन प्रयागराज महाकुंभ में माला बेचने वाली मोनालिसा अपनी आंखों और मुस्कान को लेकर सोशल मीडिया पर छायी हुई हैं. उनकी खूबसूरत आंखें और सादगी ही उसकी दुश्मन बन गई थी. वायरल मोनालिसा के लिए कुंभ मेले में मुश्किलें खड़ी हो गई थी. भीड़ से परेशान मोनालिसा माला भी नहीं बेच पा रही थी, जिसकी वजह से उन्हें कुंभ से वापस जाना पड़ा था. हालांकि, बाद में वह लौट आई थीं.
हिरोइनों से हो रही तुलना
नीली आंखों वाली वायरल गर्ल एकाएक सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है. और तो और लोग फिल्म अभिनेत्री दीपका पादुकोण और सोनाक्षी सिन्हा तक से उसकी तुलना कर रहे हैं. पब्लिक को लीक से हटकर कुछ स्पेशल चाहिए. चाहे वह आईआईटी वाले बाबा हों या मोनालिसा. कई प्रबुद्धजन इस तरह से कैमरे लेकर पीछे पढ़ने वालों पर आपत्ति भी उठा रहे हैं. उनका कहना है कि टीआरपी के पीछे महाकुंभ की भावना और महत्व पर असर पड़ रहा है.
Location :
Allahabad,Uttar Pradesh
First Published :
February 05, 2025, 12:59 IST