सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सुबह से लेकर शाम तक अलग-अलग वीडियो और फोटो को लोग पोस्ट करते रहते हैं और उन्हीं में से कुछ वीडियो और फोटो वायरल भी हो जाते हैं। कभी जुगाड़ वाले वीडियो वायरल होते हैं तो कभी लड़ाई करने वाले लोगों का वीडियो वायरल हो जाता है। कभी दो लोगों के बीच हुई बातचीत का स्क्रीनशॉट वायरल होता है तो कभी दुकान पर लगे बोर्ड की फोटो वायरल हो जाती है। कभी दुकान में लगे पोस्टर की फोटो वायरल होती है तो कभी बच्चों के डांस का वीडियो वायरल होता है। कुल मिलाकर बात यह है कि हर दिन कुछ न कुछ वायरल होता ही रहता है। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है और उस वीडियो को देखने के बाद लोग मजे ले रहे हैं।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक लड़की स्कूटी चला रही है और कहीं जा रही है। लड़की स्कूटी काफी सही तरीके से चला रही है मगर उसने एक बड़ी गलती की जिसके कारण लोग मजे ले रहे हैं। दरअसल लड़की रॉन्ग साइड पर स्कूटी को चलाते हुए जा रही है और यह काफी गलत है। ऐसा करने से हादसा होने की संभावना बढ़ जाती है। लड़की के रॉन्ग साइड स्कूटी चलाने के कारण ही लोग मजे ले रहे हैं। वीडियो के आखिर में नजर आता है कि कुछ दूर रॉन्ग साइड जाने पर यू-टर्न आता है और वहां से लड़की सही साइड में आ जाती है। मगर फिर भी इस तरह स्कूटी को गलत साइड में चलाना बहुत खतरनाक है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @HasnaZaruriHai नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'लड़की हूं, कर सकती हूं।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 9 हजार लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद लोगों ने मजे लेते हुए कमेंट्स भी किए हैं। एक यूजर ने लिखा- पूरी स्पीड में रॉन्ग साइड। दूसरे यूजर ने लिखा- लड़की है, कुछ भी सकती है। तीसरे यूजर ने GIF शेयर किया जिसमें लिखा है- मैंने कुछ नहीं किया। एक अन्य यूजर ने 'वाह दीदी वाह' की GIF शेयर की है।
ये भी पढ़ें-
बंदर को भी पता है मोबाइल की कीमत, फोन छीनकर लिया खाने का सामान, देखें Video