Agency:News18Hindi
Last Updated:February 05, 2025, 13:00 IST
भारत में इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले टॉप 10 में विराट कोहली, श्रद्धा कपूर, प्रियंका चोपड़ा शीर्ष पर हैं. पीएम मोदी चौथे स्थान पर हैं. पूरी लिस्ट यहां देखें.
हाइलाइट्स
- विराट कोहली के 270 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
- श्रद्धा कपूर 94.2 मिलियन फॉलोअर्स के साथ दूसरे स्थान पर हैं.
- पीएम मोदी 92.4 मिलियन फॉलोअर्स के साथ चौथे स्थान पर हैं.
नई दिल्ली. अगर आप स्मार्टफोन यूजर हैं तो आपके फोन में सोशल मीडिया ऐप भी जरूर होगा. खासतौर से इंस्टाग्राम तो होगी ही. भारत में सबसे ज्यादा यूजर्स वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में इंस्टाग्राम दूसरे नंबर पर है. इससे पहता चलता है कि भारत में इस ऐप को लोग कितना पसंद कर रहे हैं. इंस्टाग्राम पर अक्सर यूजर्स, बॉलीवुड, क्रिकेट, पॉलिटिक्स, धर्म आदि के मशहूर हस्तियों को फॉलो भी करते हैं. ताकि वो अपने पसंदीदा सेलीब्रिटी के लाइफ की हर छोटे बडे बदलाव के बारे में जान सकें.
भारत में जिन लोगों को यूजर्स सबसे ज्यादा फॉलो करते हैं, आज हम उसकी लिस्ट लेकर आए हैं. देश के प्रधानमंत्री की लोकप्रियता भले ही पूरी दुनिया में हो, लेकिन भारत में इंस्टाग्राम टॉप 10 मोस्ट फॉलोड लोगों में वो पहले पायदान पर नहीं हैं. इस लिस्ट में बॉलीवुड अभिनेताओं और क्रिकेटरों का वर्चस्व है. इस लिस्ट को फोर्ब्स ने तैयार किया है और अपनी रिपोर्ट में कहा है कि सेलीब्रिटीज, इंस्टाग्राम का इस्तेमाल अपने फैंस तक पहुंचने के साथ अपने ब्रांड को बढ़ावा देने के लिए भी यूज कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें : YouTube ने लॉन्च किए दो नए फीचर्स, क्रिएटर्स और यूजर्स दोनों को मिलेगा फायदा
2025 में भारत की सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली इंस्टाग्राम हस्तियां
भारत में सबसे अधिक फॉलो किए जाने वाले टॉप 10 इंस्टाग्राम अकाउंट में से कुछ नाम आपको हैरान भी कर सकते हैं. कुछ लोगों को इस बात से भी हैरानी हो सकती है कि इस लिस्ट में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चौथे पायदान पर हैं. इस लिस्ट में टॉप तीन में मशहूर क्रिकेटर विराट कोहली, श्रद्धा कपूर और प्रियंका चोपड़ा हैं. इस लिस्ट में बॉलीवुड सुपरस्टार आलिया भट्ट भी शामिल हैं. आइये यहां इन हस्तियों पर एक नजदीक से नजर डालते हैं.
1. विराट कोहली के 270 मिलियन फॉअर्स हैं.
2. श्रद्धा कपूर 94.2 मिलियन फॉअर्स के साथ दूसरे पायदान पर हैं.
3. प्रियंका चोपड़ा के 92.6 मिलियन फॉअर्स हैं.
4. नरेंद्र मोदी के 92.4 मिलियन फॉअर्स हैं.
5. आलिया भट्ट इस मामले में 5वें स्थान पर हैं. उनके 86.2 मिलियन फॉअर्स हैं.
6. कैटरीना कैफ के 80.4 मिलियन फॉअर्स हैं.
7. दीपिका पादुकोन इस लिस्ट में 7वें स्थान पर हैं. उनके भी 80.4 मिलियन फॉअर्स हैं.
8. नेहा कक्कड़ भी इस लिस्ट में शामिल हैं. उनके 78.4 मिलियन फॉअर्स हैं.
9. उर्वशी रौतेला के इंस्टाग्राम पर 72.6 मिलियन फैंस हैं.
10. जैकलीन फर्नांडीज के 71.1 मिलियन फॉअर्स हैं.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 05, 2025, 13:00 IST