Agency:News18 Haryana
Last Updated:February 05, 2025, 13:01 IST
Renu Bala Madhubani Painting: हरियाणा के झज्जर जिले की रहने वाली रेनू बाला अपनी कला के जरिए देशभर में पहचान बना रही हैं. फिलहाल वह फरीदाबाद में अलग-अलग मेलों में स्टॉल लगाकर अपनी मधुबनी पेंटिंग्स की खूबसूरती लो...और पढ़ें
फरीदाबाद में रेनू बाला की मधुबनी कला.
हाइलाइट्स
- रेनू बाला मधुबनी पेंटिंग्स से देशभर में पहचान बना रही हैं.
- रेनू बाला की पेंटिंग्स साड़ी, दुपट्टे, कुर्ती पर भी होती हैं.
- निर्मला सीतारमण की साड़ी से मधुबनी पेंटिंग्स को चर्चा मिली.
विकास झा/फरीदाबाद: हरियाणा के झज्जर जिले की रहने वाली रेनू बाला अपनी कला के माध्यम से देशभर में पहचान बना रही हैं. वर्तमान में वे फरीदाबाद में विभिन्न मेलों में स्टॉल लगाकर अपनी मधुबनी पेंटिंग्स की खूबसूरती लोगों तक पहुँचा रही हैं. 32 वर्षीय रेनू पिछले चार वर्षों से मधुबनी पेंटिंग्स बना रही हैं. उन्होंने बीएड तक की पढ़ाई की है, लेकिन उनकी कला के प्रति गहरी रुचि ने उन्हें इस क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया.
मधुबनी पेंटिंग की खासियत
रेनू बाला बताती हैं कि मधुबनी पेंटिंग की खासियत इसकी जटिल डिज़ाइनों में छिपी होती है. हर एक डिज़ाइन के भीतर छोटी-छोटी डिज़ाइनें बनाई जाती हैं, जिससे पेंटिंग को अनोखा रूप मिलता है. वे केवल कैनवास तक ही सीमित नहीं हैं, बल्कि साड़ी, दुपट्टे, कुर्ती, लकड़ी, शीशे और कपड़ों पर भी मधुबनी पेंटिंग बनाती हैं.
महिलाओं को रोजगार देने की पहल
रेनू के साथ 20-25 महिलाओं का एक समूह भी जुड़ा है, जो इस कला को सीखकर और आगे बढ़ाकर न केवल इसे संरक्षित कर रहा है, बल्कि यह महिलाओं के लिए रोजगार का एक मजबूत साधन भी बना है.
कहां से आता है खास कपड़ा और रंग?
रेनू बताती हैं कि पेंटिंग के लिए जरूरी रंग वे दिल्ली से खरीदती हैं, जबकि मधुबनी पेंटिंग्स के लिए इस्तेमाल होने वाले खास साड़ी और सूट के लिए बिहार के दरभंगा से भागलपुरी सिल्क मंगवाती हैं. यह खास कपड़ा उनकी कला को और अधिक आकर्षक बना देता है.
निर्मला सीतारमण की साड़ी से मिली चर्चा
हाल ही में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते समय मधुबनी पेंटिंग वाली साड़ी पहनी थी, जिससे यह कला और अधिक चर्चा में आ गई. पद्मश्री दुलारी देवी द्वारा डिज़ाइन की गई उस साड़ी जैसी बॉर्डर डिज़ाइन रेनू बाला भी तैयार करती हैं. वे बताती हैं कि जब ग्राहक खास ऑर्डर देकर पेंटिंग्स बनवाते हैं, तो वे उनकी पसंद के अनुसार विशेष डिज़ाइन तैयार करती हैं.
सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेला
रेनू बाला अब फरीदाबाद के सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले में अपनी मधुबनी पेंटिंग्स के जरिए भारतीय कला की खूबसूरती दिखाने के लिए तैयार हैं. उनके अनुसार, इस पारंपरिक कला को सहेजकर इसे एक सफल व्यवसाय में भी बदला जा सकता है.
Location :
Faridabad,Haryana
First Published :
February 05, 2025, 13:01 IST