Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:February 05, 2025, 13:05 IST
इन दिनों जोधपुर में एक रशियन फिल्म की शूटिंग हो रही है. मंडोर उद्यान और अन्य क्षेत्रों में शूटिंग के दौरान शहरवासी रोमांचित हैं. फिल्म में 10 स्थानीय कलाकार और 200 लोग शामिल हैं. इस फिल्म की शूटिंग शहर में कुछ ...और पढ़ें
जोधपुर के भीतर क्षेत्र में चली फिल्म शुटिंग
हाइलाइट्स
- जोधपुर में रशियन फिल्म 'कौवोलेक ऑफ माय लव' की शूटिंग हो रही है.
- मंडोर उद्यान और अन्य क्षेत्रों में शूटिंग के दृश्य फिल्माए जा रहे हैं.
- फिल्म में 10 स्थानीय कलाकार और 200 लोग शामिल हैं.
जोधपुर:- शूटिंग्स के लिहाज से जोधपुर बेहतरीन शूटिंग एरिया के रूप में अपनी पहचान विश्व स्तर पर रखता आया है. उसी का नतीजा है कि एक बार फिर जोधपुर शहर में शूटिंग कल्चर बढ़ रहा है. इन दिनों रशियन फिल्म की शूटिंग शहर में अलग अंदाज में की जा रही है. शहर में शूटिंग के दौरान हवा में उड़ती जीप और तंग गलियों में दौड़ती कार को देख शहरवासी भी रोमांचित हैं. इस फिल्म की शूटिंग शहर में कुछ दिन और चलेगी.
फिल्म में शहर के कई कलाकारों ने अपनी जगह बनाई है. रशियन फिल्म में प्रमुख किरदारों की बात की जाए, तो शहर के 10 आर्टिस्ट को मौका मिला है. साथ ही फिल्म में भीड़-भाड़ के सीन और अन्य सीन में करीब 200 लोग अपना रोल प्ले कर रहे हैं. इस फिल्म की शूटिंग को लेकर हर कोई उत्साहित नजर आ रहा है. मंडोर में चल रही शूटिंग के दौरान शूटिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होता नजर आया. हर कोई ये कोशिश भी कर रहा था कि शूटिंग को देख सकें.
इन क्षेत्रों में हो रही शूटिंग
रशियन फिल्म ‘कौवोलेक ऑफ माय लव’ की शूटिंग मंडोर उद्यान, मंडोर के देवल, संग्रहालय, चांदपोल क्षेत्र सहित शहर के अन्य कई क्षेत्रों में की जा रही है. प्रमुख रूप से ऐतिहासिक पर्यटक स्थल मंडोर में शूटिंग के सीन फिल्माए जा रहे हैं. बता दें कि फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ की शूटिंग भी मंडोर उद्यान में हुई थी . अब रशियन फिल्म की आगामी शूटिंग राजस्थान के अन्य क्षेत्रों में भी करने का शेड्यूल है.
जानिए मंडोर की क्या है खासियत?
इतिहास के अनुसार, पुराने जमाने में मंडोर एक बड़ा नगर और मारवाड़ की राजधानी के नाम से विख्यात था. यहां देवताओं की साल महत्वपूर्ण स्थल है. इसे माण्डयपुर, मण्डोवर भौगीशेल आदि नामों से पुकारा जाता रहा है. भौगीशैल परिक्रमा के अवसर पर पदयात्री नाग गंगा के दर्शन के लिए यहां आते हैं और साल में एक बार नागपंचमी पर मण्डोर उद्यान में एक भव्य मेला भी भरता था. आम दिनों में देसी-विदेशी पर्यटकों का जमावड़ा रहता है.
Location :
Jodhpur,Rajasthan
First Published :
February 05, 2025, 13:05 IST