ह‍िरण के मांस के चक्‍कर में इस एक्‍ट्रेस से भ‍िड़ीं थी ममता कुलकर्णी

2 hours ago 1

Last Updated:February 05, 2025, 12:59 IST

90 के दशक की बोल्ड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी अब साध्वी श्री यमाई ममता नंद ग‍िरी बन गई हैं. 23 साल तपस्या और महामंडलेश्‍वर का पद पाने से पहले ममता कुलकर्णी के साथ कई व‍िवाद जुड़े हैं. उन्‍होंने अमीषा पटेल से अपने झ...और पढ़ें

ह‍िरण के मांस के चक्‍कर में इस एक्‍ट्रेस से भ‍िड़ीं थी ममता कुलकर्णी

ममता कुलकर्णी और अमीषा पटेल के बीच मॉर‍िशस में झगड़ा हुआ.

हाइलाइट्स

  • ममता कुलकर्णी अब साध्वी ममता नंद गिरी बन गई हैं.
  • ममता ने 23 साल तपस्या की और किन्नर अखाड़ा ने उन्हें महामंडलेश्वर बनाया.
  • ममता और अमीषा पटेल का विवाद हिरण के मांस पर हुआ था.

90 दशक की सबसे बोल्‍ड एक्‍ट्रेस ममता कुलकर्णी अब महाकुंभ में डुबकी लगाने के बाद श्री यमाई ममता नंद ग‍िरी बन गई हैं. दुबई के फ्लैट में 23 साल की तपस्‍या और ब्रह्म्‍चर्य का जीवन जीने से लेकर महाकुंभ में क‍िन्नर अखाड़ा के द्वारा महामंडलेश्वर बनाए जाने तक, ममता कुलकर्णी हमेश व‍िवादों में रही हैं. फिल्‍मों में बेहद बोल्‍ड सीन, दाउद से कनेक्‍शन, ड्रग्‍स और अब अध्‍यात्‍म की दुनिया की तरफ बढ़ीं ममता कुलकर्णी हाल ही में अपनी पुरानी ज‍िंदगी के कई व‍िवादों पर सफाई देतीं और उनका सच द‍िखाती नजर आई हैं. ऐसा ही एक व‍िवाद था ममता कुलकर्णी और एक्‍ट्रेस अमीषा पटेल के बीच, ज‍िसने 90 के दशक में खूब सुर्ख‍ियां बटोरी थीं. ममता और अमीषा पटेल का ये झगड़ा ‘ह‍िरण के मीट’ पर हुआ था. ममता कुलकर्ली ने खुद अब इस पूरे बवाल का सच बताया है.

‘हां ऐसा हुआ था…’
ममता कुलकर्णी हाल ही में एक टीवी शो में कई सवालों के जवाब देते हुए नजर आईं. इस शो में होस्‍ट ने ममता से पूछा कि वह जब बॉलीवुड में थीं तब उनके घमंड और अक्‍खड़पने के कई क‍िस्‍से चर्चा में थे. सुना था व‍िदेश में आपके और अमीषा पटेल के बीच बुरी तरह कहा-सुनी हो गई. यहां तक की आप के बीच हाथापाई भी हो गई…? ये सुनते ही ममता कुलकर्णी ने कहा, ‘हां ऐसा हुआ था.’ ममता आगे बताती हैं, ‘दरअसल हम 4-5 द‍िनों के ल‍िए एक व‍िज्ञापन की शूट‍िंग के ल‍िए गए थे. हम द‍िन में शूट‍िंग करते थे और रात में खाना खाते थे. वहां रात में बुफे लगा था. उस बुफे में एक ही नॉनवेज की ड‍िश थी और उसपर भी लेबल नहीं लगा था.’

Mamta Kulkarni Kajol-

ममता कुलकर्णी फ‍िल्‍म करण अर्जुन में अपने गाने से जबरदस्‍त ह‍िट हुई थीं.  

वहां एक ही नॉनवेज था, डीयर मीट
ममता आगे बताती हैं, ‘मैंने वो नॉनवेज ड‍िश ले ली क्‍योंकि वो ही नॉनवेज था. लेकिन जब मैं चबाने लगी तो वो मेरे दांत से काटा ही नहीं गया. वहां एक म‍िस्‍टर बजाज थे, उनसे मैंने कहा, ‘ये क्‍या खराब है, मुझसे चबाया ही नहीं जा रहा.’ तब उन्‍होंने बताया कि ये ह‍िरण का मांस है. ये सुनते ही मैंने उनसे कहा कि अगली बार से प्‍लीज लेबल जरूर लगाया करें.’ क्‍योंकि हम च‍िकन, फ‍िश या मटन तो खाते हैं, पर ह‍िरण का मांस कौन खाता है. पर तभी वहां ये नई लड़की अमीषा खड़ी थी. मैं तो उसे जानती भी नहीं थी. उसने बोला, ‘ये हीरोइनों के क‍ितने नखते होते हैं, आप लोगों की आदत है हर बात का बतंगड़ बनाने की.’ मुझे लगा ये कौन है जो बीच में बोल रही है. मैं तो इससे बात भी नहीं कर रही. मैंने उसे बस लुक द‍िया, पर मेरी सेक्रेट्री ने उसे कहा कि ‘तुम हो कौन बीच में बोलने वाली…’ तभी होस्‍ट ने उनसे पूछा, ‘इसलि‍ए आपने गुस्‍से में कहा कि तुम्‍हारी औकात क्‍या है, मेरी फीस 15 लाख है और तेरी 1 लाख…’ इस पर ममता बताती हैं, ‘देख‍िए ये मैने नहीं बोला, ये मेरी सेक्रेटी ने उसे बोला. अब उसने क्‍या बोला सच कहूं तो तुझे पता भी नहीं है. पर ये हुआ था. ‘

Mamta Kulkarni, Mamta Kulkarni news, Mamta Kulkarni drugs case, Mamta Kulkarni shared anecdotes, Mamta Kulkarni controversies, Mamta Kulkarni idiosyncratic   life, Mamta Kulkarni movies, mamta kulkarni expelled from kinnar akhara, Mamta Kulkarni husband, Mamta Kulkarni religion, Mamta Kulkarni age, Mamta Kulkarni nett  worth, Mamta Kulkarni children

ममता कुलकर्णी का कहना है कि वह 23 साल से तपस्‍या कर रही हैं. (फोटो साभार: Instagram@mamtakulkarni201972_official)

23 साल की तपस्‍या और अब आध्‍यात्‍म यात्रा
ममता कुलकर्णी ने इस इंटरव्‍यू में अपने कई पुराने क‍िस्‍सों का ज‍िक्र क‍िया है. आपको बता दें कि महाकुंभ 2025 के दौरान किन्नर अखाड़ा ने एक्ट्रेस को महामंडलेश्वर की पदवी दी, 7 द‍िन वो महामंडलेश्‍वर रही भीं, लेकिन कई बाबाओं के विरोध के बाद उन्‍हें इस पद से हटा दिया गया. ममता कुलकर्णी ने अपने साध्वी बनने के सफर के बारे में बात करते हुए कहा कि पिछले 23 साल से उन्होंने एक भी एडल्ट फिल्में नहीं देखी हैं. ममता कुलकर्णी ने ये भी खुलासा क‍िया कि वो कभी महामंडलेश्वर नहीं बनना चाहती थीं, लेकिन किन्नर अखाड़े की आचार्य लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी के दबाव में आकर उन्होंने महामंडलेश्वर बनने के लिए हामी भरी.

First Published :

February 05, 2025, 12:59 IST

homelifestyle

ह‍िरण के मांस के चक्‍कर में इस एक्‍ट्रेस से भ‍िड़ीं थी ममता कुलकर्णी

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article