Last Updated:February 05, 2025, 10:14 IST
Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल जिले को धार्मिक और पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की तैयारी की जा रही है. माना जाता है कि यही वो जगह है, जहां भगवान विष्णु कलयुग में अवतार लेंगे.
संभलः उत्तर प्रदेश के संभल को धार्मिक नगरी बनाने की मांग की जा रही है. माना जाता है कि संभल ही वो शहर है, जहां कलयुग में भगवान विष्णु का 10वां अवतार ‘कल्कि’ पैदा होगा. ऐसे में यहां सर्वे के दौरान मिले कई तीर्थ स्थलों को पुर्नस्थापित करने की तैयारी जारी है. जिला प्रशासन के सर्वे में कुल 41 तीर्थ स्थल और 19 प्राचीन कुओं मिल चुके हैं. साथ ही ASI के संरक्षित विरासत स्थल अमरपति खेड़ा को भी खोजा जा चुका है. जो 75 साल से “लापता” था. इस स्थल में दधीचि आश्रम और 21 समाधियां शामिल हैं, जिनमें से एक पृथ्वीराज चौहान के गुरु अमरपति की मानी जाती है.
द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, संभल में वर्तमान में नौ ASI-संरक्षित स्मारक हैं, और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इनमें से कई स्थानों को पुनर्स्थापित और विकसित करने की योजनाएं चल रही हैं. संभल में 24 नवंबर को हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद खुदाई और विरासत की खोज में तेजी आई. हिंसा में पांच लोग मारे गए थे, जिस कारण सुरक्षा उपाय बढ़ा दी गई थी. ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों पर अतिक्रमण की बारीकी से जांच की गई. हिंसा के बाद, अधिकारियों ने जमीन का सर्वे किया. जिसमें कई लापता और उपेक्षित तीर्थ स्थल और एएसआई-संरक्षित स्मारकों का पता चला. इसने प्रशासन को इन स्थानों को पुनः प्राप्त करने और पुनर्स्थापित करने के प्रयासों में तेजी लाने के लिए प्रेरित किया. ताकि उन्हें एक व्यापक धार्मिक पर्यटन योजना में एकीकृत किया जा सके.
मुरादाबाद के संभागीय आयुक्त अंजनेया सिंह ने TOI को बताया कि “हम संभल, बिजनौर, रामपुर और मुरादाबाद जिलों में विभिन्न प्राचीन तीर्थ स्थलों के उत्थान के लिए प्रस्ताव भेज रहे हैं. मुरादाबाद संभाग में एक पर्यटन गलियारे की योजना बनाई जा रही है, जिसमें रामपुर में रजा लाइब्रेरी और नवाब का महल भी शामिल होगा. पर्यटन विभाग की परियोजनाओं को मंजूरी मिलने के बाद हम काम शुरू करेंगे.”
10 कुओं और तीन तीर्थ स्थलों के विकास के प्रस्ताव तैयार हैं. बंधन योजना के तहत सरकार को सौंपे जाएंगे. भद्रिका आश्रम और मृत्युंजय महातीर्थ के लिए अतिरिक्त प्रस्तावों का भी मसौदा तैयार किया जा रहा है. शंख माधव तीर्थ पर गेट और बाउंड्री बनाने और पाप मोचन तीर्थ के जीर्णोद्धार की योजना जल्द ही सरकार की मंजूरी के लिए भेजी जाएगी.
Location :
Sambhal,Moradabad,Uttar Pradesh
First Published :
February 05, 2025, 10:14 IST
यहां आने वाले हैं कलयुग के भगवान, तैयारी में खुद जुटे DM-SDM, क्या है माजरा?