Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 05, 2025, 06:58 IST
Raebareli News: रायबरेली कोर्ट ने अयोध्या हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास को नोटिस जारी किया है. राजू दास ने सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के खिलाफ कुम्भ मेले में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. सपा नेता अखिलेश माही ने परिवा...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- महंत राजू दास के खिलाफ रायबरेली कोर्ट ने नोटिस जारी किया
- मुलायम सिंह पर टिप्पणी के मामले में अगली सुनवाई 20 फरवरी को होगी
- सपा नेता अखिलेश माही ने राजू दास के खिलाफ परिवाद दाखिल किया
रायबरेली. रायबरेली जिला न्यायालय में अयोध्या के महंत राजू दास के खिलाफ परिवाद दर्ज हुआ है. न्यायालय ने राजू दास को नोटिस जारी कर दी है और मामले की अगली सुनवाई 20 फरवरी को होगी. मामला मुलायम सिंह यादव के खिलाफ कुम्भ मेले में राजू दास की टिप्पणी से जुड़ा है. अयोध्या के हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने सपा मुखिया स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इसी को लेकर सपा नेता और अधिवक्ता अखिलेश माही ने महंत राजू दास के खिलाफ रायबरेली न्यायालय में परिवाद दाखिल किया है.
न्यायालय ने राजू दास को नोटिस जारी करते हुए मामले की अगली तारीख 20 फरवरी तय की है. सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा प्रयागराज महाकुम्भ में लगाए जाने के बाद राजू दास ने सोशल मीडिया पर मुलायम सिंह के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी. इससे सपा समर्थकों में भारी नाराजगी फैल गई थी. इसके बाद सपा नेता और अधिवक्ता अखिलेश माही ने रायबरेली न्यायालय में परिवाद दाखिल करते हुए न्यायालय से राजू दास के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.
20 फ़रवरी को होगी अगली सुनवाई
अखिलेश माही की शिकायत पर न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय, कोर्ट नंबर 19 ने राजू दास को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है और सुनवाई की अगली तारीख 20 फरवरी नियत की है. बता दें कि महंत राजू दास ने महाकुंभ मेले में सपा संस्थापक मुलायम सिंह की प्रतिमा लगाने पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. जिसके बाद जगह-जगह महंत राजू दास के खिलाफ सपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया था. महंत राजू दास के खिलाफ अयोध्या और वाराणसी में भी मुकदमा दर्ज करवाया गया है.
Location :
Rae Bareli,Uttar Pradesh
First Published :
February 05, 2025, 06:58 IST
अयोध्या हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने जारी किया नोटिस