Last Updated:February 05, 2025, 05:01 IST
दिल्ली चुनाव में अगर आप भी वोटिंग करने जा रहे हैं तो कुछ चीजों का ध्यान जरूर रखें वरना ऐसा न हो कि छोटी सी लापरवाही से आपको मुश्किल आ जाए. यहां हम आपके लिए स्टेप टू स्टेप गाइड बता रहे हैं.
हाइलाइट्स
- वोटर लिस्ट में नाम जरूर जांचें. फोन घर पर छोड़कर जाएं, वोटर आईडी साथ लें.
- जरूर ध्यान रखें कि आईडेंटिटी कार्ड असली होना चाहिए, फोटोकॉपी नहीं चलेगा.
- सबसे बड़ी बात अगर आपके पास वोटर कार्ड नहीं, तब भी आप मतदान कर पाएंगे.
दिल्ली चुनाव के लिए आज वोटिंग हो रही है. अगर आप भी मतदान करने के लिए जा रहे हैं तो कुछ चीजों का ध्यान जरूर रखें. क्योंकि ऐसा न हो कि पोलिंग सेंटर से आपको वापस लौटना पड़े. वैसे तो चुनाव आयोग ने आपकी सहूलियत के लिए हर इंतजाम किए हैं. आपको कोई परेशानी हो तो तुरंत उसका समाधान किया जाएगा. लेकिन उससे पहले आपको भी कुछ बातों का ध्यान रखना है.
ध्यान देने वाली 8 बड़ी बातें
1. यह सुनिश्चित करें कि आपका नाम वोटर लिस्ट में दर्ज है. ज्यादातर लोगों तक चुनाव आयोग ने पर्ची पहुंचाने की कोशिश की है. फिर भी अगर आपको नहीं मिली है तो इसका ये मतलब बिल्कुल नहीं है कि आप वोट नहीं दे पाएंगे. आप चुनाव आयोग की वेबसाइट से इसे डाउनलोड कर सकते हैं.
2. वोटर लिस्ट में आपका नाम है या नहीं, यह जांचने के लिए आप ‘इलेक्टोरल सर्च’ या एंड्रॉइड और आईओएस पर उपलब्ध ‘वोटर हेल्पलाइन ऐप’ का उपयोग कर सकते हैं. चुनाव आयोग के टूल्स का उपयोग करके आप अपने वोटिंग सेंटर का भी पता लगा सकते हैं.
3. सबसे महत्वपूर्ण बात. कई जगह फोन और कई अन्य चीजें ले जाने पर मनाही है. इसलिए कोशिश करें कि फोन अपने घर पर ही रखकर आएं. हां, अपना वोटर आईडी कार्ड अपने साथ जरूर लेकर आएं. क्योंकि इसमें EPIC नंबर यानी वोटर नंबर होता है. अगर वोटर आईडी कार्ड नहीं है तो भी कोई बात नहीं. हम आपको कुछ डॉक्यमेंट बताएंगे, जिसकी मदद से आप वोट कर सकते हैं.
4. जब आप मतदान केंद्र पर जाएंगे तो वहां एक मतदान अधिकारी आपके नाम को वोटर लिस्ट से सत्यापित करेंगे. आपसे आईडी मांगेंगे. एक बार आपके पहचान की पुष्टि हो जाए तो आपके बाएं हाथ की तर्जनी पर स्याही लगाई जाएगी ताकि दोबारा मतदान न हो सके.
5. उस वक्त आपको एक मतदाता पर्ची दी जाएगी, आपको एक रजिस्टर में साइन भी करना होगा. उसके बाद आप इवीएम के पास जाएंगे और अपने पसंदीदा उम्मीदवार के चुनाव चिन्ह वाला बटन दबाएंगे. जैसे ही आप बटन दबाएंगे, एक बीप की आवाज आएगी, जो इस बात का संकेत है कि आपका वोट रजिस्टर हो गया है.
6. अगर आप ये देखना चाहते हैं कि आपका वोट जिसे आपने दिया है, उसे मिला है या नहीं तो आप बीप के समय ही तुरंत ईवीएम में लगी एक पट्टी पर देखेंगे जिसमें 7 सेकेंड के लिए एक पर्ची दिखेगी. इससे आपको पता चल जाएगा कि आपने जिसे वोट दिया है, उसे ही मिला है या किसी की और को. इससे ही VVPAT मशीन कहते हैं. इसमें उम्मीदवार का नाम और उसका चुनाव चिह्न नजर आता है.
7. अब जान लें कि वोटर लिस्ट कैसे डाउनलोड कर सकते हैं. सबसे पहले मुख्य निर्वाचन अधिकारी, दिल्ली की वेबसाइट पर जाएं. वहां EPIC नंबर डालकर वोटर लिस्ट में अपना नाम खोजें. अगर आपका नाम दिखाई दे तो तुरंत विवरण देखें पर क्लिक करें. फिर अपनी मतदाता पर्ची को डाउनलोड या प्रिंंट करें. आप अपने मोबाइल नंबर को अपने वोटर आईडी के EPIC नंबर से लिंक करके वोटर हेल्पलाइन ऐप का भी उपयोग कर सकते हैं.
8. क्या लेकर जाएं?
आइडेंटिटी प्रूव करने के लिए आप वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड, फोटो के साथ बैंक पासबुक, पैन कार्ड, गर्वनमेंट सर्विसफोटो आईडी में से कुछ भी लेकर जा सकते हैं. ध्यान रखें कि यह असली होना चाहिए. फोटोकॉपी नहीं चलेगा.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
February 05, 2025, 05:01 IST