Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 05, 2025, 07:46 IST
Milkipur Upchunav: मिल्कीपुर उपचुनाव में विकास और जातिगत समीकरण दोनों ही अहम मुद्दे हैं. मतदाता विकास को प्राथमिकता दे रहे हैं, लेकिन जाति का प्रभाव भी महत्वपूर्ण है. समाजवादी पार्टी और बीजेपी ने पासी समाज से प...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- मिल्कीपुर उपचुनाव में विकास और जातिगत समीकरण अहम मुद्दे हैं
- मिल्कीपुर में 3.7 लाख मतदाता 10 प्रत्याशियों की किस्मत तय करेंगे
- ब्राह्मण और दलित मतदाता निर्णायक भूमिका में हैं
अयोध्या. अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए बुधवार को सिबाह सात बजे से मतदान जारी है. शाम 5 बजे तक मिल्कीपुर के 3 लाख 70 हजार मतदाता 10 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद करेंगे. मिल्कीपुर सीट समाजवादी पार्टी और बीजेपी के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बनी हुई है. इस सीट पर क्या अहम मुद्दे हैं या फिर सिर्फ जातिगत समीकरण ही हावी है. मिल्कीपुर की जनता क्या सोच कर वोट करने जा रही है. सभी सवालों का जवाब हमारे संवाददात केबी शुक्ल ने मतदाताओं से लिया.
मिल्कीपुर में इस बार कोई अहम मुद्दा जमीन पर नजर नहीं आ रहा है. हालांकि मतदान केंद्रों पर पहुंचे मतदाता विकास को अहम मुद्दा बता रहे हैं, लेकिन वह यह भी कह रहे हैं कि यहां तो जाति का ही कार्ड चलेगा. मिल्कीपुर के इनायतनगर पिंक बूथ पर पहला वोट डालने पहुंचे बुजुर्ग अयोध्या प्रसाद ने कहा कि विकास ही मुद्दा है. उन्होंने नाली और सड़क को देखकर वोट डाला है. उन्होंने कहा कि सांसद बनने के बाद अवधेश प्रसाद नजर ही नहीं आए. लिहाजा इस बात जनता दूसरे विकल्प की तलाश में है.
ब्राह्मण मतदाता निर्णायक भूमिका में
बता दें कि मिल्कीपुर विधानसभा आरक्षित सीट है. यहां करीब डेढ़ लाख मतदाता दलित समुदाय से है, जिसमें पासी मतदाताओं की संख्या सर्वाधिक है. लिहाजा समाजवादी पार्टी और बीजेपी दोनों ने ही पासी समाज से ही प्रत्याशी को मैदान में उतारा है. इसके अलावा करीब 75 हजार ब्राह्मण मतदाता हमेशा से ही निर्णायक रहा है. ओबीसी मतदाताओं में करसिया समाज की भूमिका भी अहम रहने वाली है. यही वजह है कि बीजेपी और समाजवादी पार्टी दोनों ने ही जातियों को साधने की भरपूर कोशिश की है.
कुल 10 प्रत्याशी मैदान में
समाजवादी पार्टी ने फ़ैजाबाद से सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को मैदान में उतारा है तो बीजेपी ने युवा चेहरे चन्द्रभानु पासवान को प्रत्याशी बनाया है. इसके अलावा समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बागी भी मैदान में हैं. समाजवादी पार्टी के बागी संतोष चौधरी उर्फ़ सूरज चौधरी चंद्रशेखर आजाद की पार्टी से मैदान में हैं, जबकि कांग्रेस के बागी भोलानाथ निर्दलीय ताल ठोक रहे हैं. मिल्कीपुर उपचुनाव में कुल 10 प्रत्याशी मैदान में हैं.
Location :
Ayodhya,Faizabad,Uttar Pradesh
First Published :
February 05, 2025, 07:46 IST
मिल्कीपुर में क्या हैं अहम मुद्दे? या जातिगत समीकरण हावी, जानिए जनता का मूड