Last Updated:February 05, 2025, 08:06 IST
Pali News: जोधपुर रेंज के आईजी विकास कुमार अपराधियों को पकड़ने के लिए हमेशा चर्चाओं में बने रहते हैं, लेकिन एक बार फिर वह चर्चाओं में हैं, और चर्चा की वजह है उनका पाली दौरा, जहां उन्होंने कॉन्स्टेबल से...
आईजी विकास कुमार
हाइलाइट्स
- आईजी विकास कुमार ने पाली दौरे पर कॉन्स्टेबल से मूंछों पर सवाल किया।
- सवाल सुनकर कॉन्स्टेबल रामचंद्र जवाब नहीं दे पाए।
- आईजी का सवाल पुलिस महकमे में चर्चा का विषय बन गया।
पाली:- फिल्मी स्टाइल में अपराधियों को पकड़ने के लिए हमेशा चर्चा में रहने वाले जोधपुर रेंज के आईजी विकास कुमार अब पाली में भी चर्चा में हैं. दरअसल पाली को संभाग से हटाने के बाद पहली बार आईजी विकास कुमार पाली के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान आईजी विकास कुमार द्वारा कॉन्स्टेबल से मूंछ को लेकर सवाल करने पर एक बार फिर चर्चा शुरू हो गई. उनका सवाल था कि क्या पुलिस वालों को मूंछें रखनी चाहिए या नहीं और यदि हां तो फिर इसके उपयोग क्या है. आईजी के अचानक इस सवाल को सुनकर कोई भी पुलिस का जवान जवाब नहीं दे पाया, लेकिन आईजी साहब का ये सवाल पूरे महकमे में चर्चा का विषय जरूर बन गया है.
पुलिस महकमे में चर्चा का विषय बना आईजी का सवाल
आपको बता दें, कि जोधपुर रेंज आईजी विकास कुमार पाली के देसूरी थाने का निरीक्षण करने पहुंचे. पुलिसकर्मियों ने आईजी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया. इस दौरान आईजी पहली लाइन में खड़े कॉन्स्टेबल रामचंद्र के पास पहुंचे. उन्होंने कॉन्स्टेबल से पूछा- रामचंद्र, पुलिस को मूंछें रखनी चाहिए या नहीं, मूंछों का क्या फायदा. आईजी से अचानक ऐसा सवाल सुनकर कॉन्स्टेबल रामचंद्र सकपका गए और जवाब नहीं दे पाए, लेकिन अब आईजी का ये सवाल पूरे महकमे में चर्चा का विषय बन गया है. पुलिसकर्मी इस बात की चर्चा कर रहे हैं कि आखिर आईजी ने ये सवाल क्यों पूछा? इससे पहले कभी ऐसा सवाल नहीं पूछा गया, तो क्या पुलिस वालों को मूंछें नहीं रखनी चाहिए.
जवानों को सहज करने के लिए पूछा यह सवाल
वहीं, आईजी विकास कुमार की मानें तो ये सवाल जानबूझकर पूछा गया था. वह जवानों को कूल करना चाहते थे. पुलिसकर्मियों को सहज करने के लिए ये सवाल पूछा. ऐसे निरीक्षण के दौरान जवान असहज दिखाई देते हैं. वे खुलकर अपनी बात नहीं कह पाते और निरीक्षण केवल औपचारिकता से भर जाता है. जवानों को सहज करने के लिए ही ये सवाल पूछा गया.
बारीकी से किया आईजी ने थानों का निरीक्षण
आपको बता दें, कि आईजी विकास कुमार का यह दौरा काफी चर्चाओं में तो रहा ही, साथ ही साथ वह करीब 20 मिनट तक थाने में रहे. इस दौरान उन्होंने एक हेड कॉन्स्टेबल सोहनलाल की वर्दी पर लगे बैज की जानकारी पूछी. इसके बाद हवालात और मालखाने का निरीक्षण किया. आईजी ने पुलिसकर्मियों से कहा कि वे लोगों के साथ बेहतरीन कम्युनिकेशन बनाकर काम करें. इससे अच्छे रिजल्ट मिलेंगे. उन्होंने थाना परिसर में पुलिसकर्मियों के लिए आवासीय सुविधाओं की कमी पर चिंता भी जताई.
मूंछो का है अपना अलग क्रेज
राजस्थान में मूंछों को लेकर अलग ही क्रेज है. मूंछों को आन, बान और शान का प्रतीक माना जाता है. चुनाव जीतने के लिए राजनेता मूंछ पॉलिटिक्स तक कर चुके हैं. एक युवक की मूंछ काटने पर 11 लाख रुपए का जुर्माना तक लग चुका. ऐसे में आईजी साहब के इस मूंछ के सवाल के वीडियो को देखने वाले लोग मुस्कुराकर देख रहे हैं.
First Published :
February 05, 2025, 08:06 IST