Last Updated:February 05, 2025, 10:05 IST
'पाताल लोक 2' 5 साल के लंबे इंतजार के बाद रिलीज हुई है. पिछले हफ्ते ये एक्शन-सस्पेंस से भरपूर सीरीज ओटीटी पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज थी. रिलीज होने के बाद पाताल लोक 2 के 7.2 मिलियन व्यूज थे, जिस वजह से...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- 'पाताल लोक 2' इस हफ्ते मोस्ट वॉच्ड शो नहीं है.
- 'पाताल लोक 2' को 7.2 मिलियन व्यूज मिले थे.
- 'शार्क टैंक इंडिया' सीजन 4 ओटीटी पर नंबर 1 पोजिशन पर है.
नई दिल्ली. साल 2020 में आई वेब सीरीज ‘पाताल लोक’ को दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया था. इस सीरीज से जयदीप अहलावत और अभिषेक बनर्जी सहित कई एक्टर्स को पहचान मिली. 5 साल के लंबे इंतजार के बाद जब 17 जनवरी, 2025 को ‘पाताल लोक’ का दूसरा सीजन रिलीज हुआ, तो ओटीटी पर तहलका मच गया. ये ओटीटी पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज बन गई थी. ऑरमैक्स मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक जनवरी 20 से जनवरी 26 के बीच ‘पाताल लोक 2’, 7.2 मिलियन व्यूज के साथ ओटीटी पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज थी, लेकिन अब एक रियालिटी शो के चौथे सीजन ने ‘पाताल लोक 2’ को पछाड़ दिया है.
जनवरी 27 से फरवरी 2 के बीच ‘पाताल लोक 2’ दूसरे पायदान पर खिसक गई है. एक्शन-ड्रामा और सस्पेंस से भरपूर इस सीरीज को टक्कर देने वाला शो और कोई सीरीज नहीं बल्कि एक रियालिटी शो है. ‘पाताल लोक 2’ से आगे निकलने वाला सोनी लिव का रियालिटी शो शार्क टैंक इंडिया का सीजन 4 है. इस हफ्ते इस शो को 4.6 मिलियन व्यूज मिले हैं. ये 4.6 मिलियन व्यूज के साथ नंबर 1 पोजिशन पर काबिज है. ऑरमैक्स की रिपोर्ट के अनुसार इस हफ्ते पाताल लोक 2 को सिर्फ 3.2 मिलियन व्यूज मिले हैं.
शार्क टैंक इंडिया में नए शार्क्स की हुई एंट्री
सोनी लिव के पॉपुलर बिजनेस बेस्ड रियालिटी शो के इस सीजन में शार्क हैं- बोट के को-फाउंडर और सीईओ अमन गुप्ता, एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स की मैनेजिंग डायरेक्टर नमिता थापर, लेंसकार्ट के को-फाउंडर और सीईओ पियूष बंसल, शुगर कॉस्मेटिक्स की को-फाउंडर और सीईओ विनीता सिंह, शादी डॉट कॉम के को-फाउंडर अनुपम मित्तल, इनशॉर्ट्स के को-फाउंडर अजहर इकबाल, ओयो रूम के फाउंडर रितेश अग्रवाल, Acko जेनेरल इंश्योरेंस के सीईओ वरुण दुआ. इस सीजन में कई नए शार्क्स की एंट्री हुई है.
पाताल लोक 2 में दिखे कई नए किरदार
अब अगर ओटीटी पर कई हफ्तों से तहलका मचा रही सीरीज ‘पाताल लोक 2’ की बात करें तो, इस बार शो में तिलोत्तमा शोम के साथ कई नए किरदारों की एंट्री हुई. सीरीज की अधिकतर शूटिंग नागालैंड में हुई थी जिससे मेकर्स ने पर्दे पर एक नई तरह की कहानी पेश की थी. पाताल लोक 2 की दमदार कहानी और जबरदस्त एक्शन को पहली सीरीज से भी ज्यादा पसंद किया गया.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
February 05, 2025, 10:05 IST