Dividend Stock: भारतीय शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव जारी है। सोमवार को गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, मंगलवार को अच्छी बढ़त के साथ बंद हुआ। स्टॉक मार्केट में जारी इस उठा-पटक के बीच कंपनियां अपने तिमाही नतीजे जारी कर रही हैं और अपनी क्षमता के अनुसार निवेशकों को डिविडेंड भी दे रही हैं। इसी बीच एक अन्य कंपनी द्वारा घोषित किए गए डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट काफी करीब आ चुकी है। कंप्यूटर एज मैनेजमेंट सर्विसेज यानी CAMS ने 29 जनवरी की एक एक्सचेंज फाइलिंग में शेयरहोल्डरों को दिए जाने वाले डिविडेंड को लेकर डिटेल्स शेयर की थी।
निवेशकों को हर शेयर पर मिलेगा 17.50 रुपये का डिविडेंड
कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया था कि बोर्ड ने शेयरहोल्डरों को प्रत्येक शेयर पर 17.50 रुपये के डिविडेंड के भुगतान के लिए मंजूरी दे दी थी। कंपनी द्वारा दिया जाने वाला ये एक अंतरिम डिविडेंड होगा। CAMS ने इस डिविडेंड के लिए शुक्रवार, 7 फरवरी को रिकॉर्ड डेट फिक्स किया है। शुक्रवार को कंपनी के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे। CAMS ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में बताया कि सभी पात्र शेयरहोल्डरों के बैंक खाते में 27 फरवरी या इससे पहले ही डिविडेंड के पैसे ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।
मंगलवार को तूफानी तेजी के साथ बंद हुए थे CAMS के शेयर
मंगलवार को कंपनी के शेयर जबरदस्त तेजी के साथ बंद हुए थे। CAMS के शेयर कल एनएसई पर 122.00 रुपये (3.59%) की तेजी के साथ 3520.00 रुपये के भाव पर बंद हुए थे। सोमवार को 3398.00 रुपये के भाव पर बंद हुए कंपनी के शेयर, मंगलवार को बढ़त के साथ 3429.00 रुपये के भाव पर खुले थे। कल कारोबार के दौरान CAMS के शेयर एनएसई पर 3411.10 रुपये के इंट्राडे लो से लेकर 3528.20 रुपये के इंट्राडे हाई तक पहुंचे थे। बताते चलें कि कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई 5367.50 रुपये है जबकि इसका 52 वीक लो 2707.10 रुपये है।