Last Updated:February 05, 2025, 10:03 IST
स्वामी को उस वक्त गिरफ्तार किया गया, जब वह बेंगलुरु में चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया था. प्राप्त जानकारी के मुताबिक आरोपित स्वामी ने करीब 150-200 घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया है.
जयपुरः वैसे तो चोर कई बार बेरोजगार होने के चलते चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं या फिर वो आदतन ही चोर होते हैं. लेकिन एक ऐसे चोर का मामला सामने आया है, जो गर्लफ्रेंड का शौक पूरा करने के लिए चोरी की वारदात को अंजाम देता था. वैसे तो यह चोर चाय बेचता था लेकिन गर्लफ्रेंड को गिफ्ट देने के चक्कर में चोरी करने लगा. आरोपित की पहचान पंचाक्षरी संगव्य स्वामी के रूप में हुई है, जिसने चार अलग-अलग राज्यों में चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए अपने गर्लफ्रेंड को बंगला गिफ्ट किया है, जिसकी कीमत करीब 3 करोड़ रुपये बताई जा रही है.
स्वामी को उस वक्त गिरफ्तार किया गया, जब वह बेंगलुरु में चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया था. प्राप्त जानकारी के मुताबिक आरोपित स्वामी ने करीब 150-200 घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. बेंगलुरु में पिछले हफ्ते एक घर में सेंध लगाकर 400 ग्राम सोना और चांदी लेकर भागने के आरोप में स्वामी को पकड़ लिया गया.
स्वामी का एक साथी अब भी फरार है, जो उत्तर प्रदेश का रहने वाला है, जिसकी तलाश पुलिस ने शुरू कर दी है. पुलिस ने स्वामी के पास से 180 ग्राम सोना और 150 ग्राम चांदी बरामद की, जिसने दावा किया कि बाकी उसके साथी के पास है. सोलापुर में अपनी सरकारी कर्मचारी मां के साथ रहने वाले एक तलाकशुदा स्वामी ने बेंगलुरु में गिरफ्तार होने से पहले राजस्थान, तेलंगाना, गुजरात और महाराष्ट्र में चोरी की वारदात को अंजाम दे चुका था. मुंबई पुलिस ने चोरी के मामले में उसे कई बार गिरफ्तार किया. इस दौरान उसने कई बॉलीवुड सितारों से कनेक्शन की भी बात बताई थी.
स्वामी को 2016 में गुजरात में जेल में डाल दिया गया था. लेकिन रिहाई के बाद उसने अपराध फिर से शुरू कर दिया. पुलिस ने कहा कि उसने आखिरी बार 2010 में बेंगलुरु में चोरी की थी. लेकिन अपने साथी के सुझाव पर इस साल वापस आ गया. पुलिस सूत्रों ने स्वामी के हवाले से कहा कि हाल के वर्षों में यह उनकी बेंगलुरु की पहली यात्रा थी.
First Published :
February 05, 2025, 10:03 IST