Last Updated:February 05, 2025, 05:02 IST
बॉलीवुड में ऐसे कई नाम हैं, जो जो हिट फिल्म देने के बाद भी बॉलीवुड से गायब हो गए हैं. इनमें से एक नाम है 90 की दशक की खूबसूरत एक्ट्रेस का भी, जिन्होंने कभी संजय कपूर के लिए खत भी लिखे थे. कौन हैं ये एक्ट्रेस चल...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- साल 1996 में अरशद वारसी के साथ किया डेब्यू .
- बॉलीवुड-साउथ और भोजपुरी सिनेमा में भी किया काम.
- सोशल मीडिया से दूर है एक्ट्रेस
नई दिल्ली. बॉलीवुड में रोज नए सपनों को लेकर युवा आते हैं, लेकिन हर कोई सफल होगा, ये गारंटी कोई नहीं लेता. इसलिए कुछ एक्टर बनने की जिद्द पर अड़े रहते हैं और कुछ अपना रास्ता बदल लेते हैं. कई स्टार्स ऐसे भी रहे हैं जो हिट फिल्म देने के बाद भी बॉलीवुड से गायब हो गए हैं. इनमें से एक नाम उस एक्ट्रेस का भी है, जो कभी नेशनल क्रश बन गई. ये एक्ट्रेस ने फेमिना मिस इंडिया इंटरनेशनल रही और बॉलीवुड में आते ही छा गईं, लेकिन जल्द हार मान गई और बॉलीवुड से गायब हो गई.
ये एक्ट्रेस और कोई नहीं बल्कि प्रिया गिल हैं. प्रिया बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेस में से हैं, जिन्होंने बेहद कम समय में दर्शकों का दिल जीत लिया. अपनी खूबसूरती, भोलेपन और प्यारी मुस्कान का जादू उन्होंने हिंदी सिनेमा के साथ ही साउथ सिनेमा में भी बिखेरा, इसके बाद भी प्रिया सफलता की सीढ़ियां ज्यादा समय तक ऊपर नहीं चढ़ पाईं.
‘तेरे मेरे सपने’ से किया बॉलीवुड डेब्यू
प्रिया ने साल 1996 में अरशद वारसी के साथ ‘तेरे मेरे सपने’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई. प्रिया ने बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान से लेकर सुनील शेट्टी जैसे स्टार्स के साथ काम किया, लेकिन कुछ ही समय बाद बड़े पर्दे से गायब हो गईं. प्रिया गिल आज भी ‘सिर्फ तुम’ में निभाए अपने ‘आरती’ के किरदार के लिए जानी जाती हैं.
बॉलीवुड-साउथ और भोजपुरी सिनेमा में भी किया काम
प्रिया ‘सिर्फ तुम’ में लीड रोल में थीं, जबकि सुष्मिता सेन ने इसमें साइड रोल किया था और संजय कपूर इसके लीड हीरो थे. फिल्म में प्रिया का अंदाज सबको खूब भाया था. इसके अलावा प्रिया ‘जोश’ में शाहरुख खान के अपोजिट दिखाई दी थीं. इस फिल्म में अपने किरदार से उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. लेकिन, जब कड़ी मेहनत के बाद भी प्रिया को बॉलीवुड में वो सफलता नहीं मिल पाई, जिसकी उन्हें उम्मीद थी तो उन्होंने साउथ सिनेमा का रुख कर लिया.
10 साल का ही रहा फिल्मी सफर
उन्होंने मलयालम फिल्म ‘मेघम’ की, इसके बाद वह भोजपुरी फिल्मों में भी दिखाई दीं. हालांकि, प्रिया को भले ही बॉलीवुड में वह मुकाम नहीं मिल पाया हो, जिसकी उन्हें उम्मीद थी. इसके बाद भी उन्हें शाहरुख-सलमान जैसे सितारों के साथ काम करने का मौका जरूर मिला. बॉलीवुड में प्रिया का सफर कुछ 10 साल का रहा, इसके बाद वह धीरे-धीरे कर फिल्मों से गायब होने लगीं. इसके अलावा वह सोशल मीडिया पर भी कहीं एक्टिव नहीं हैं.
अब विदेश में सेटल हो चुकी हैं प्रिया!
कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार प्रिया अब विदेश में सेटल हो चुकी हैं, लेकिन अब तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है. ना ही उनके जीवनसाथी या परिवार को लेकर किसी तरह की जानकारी उपलब्ध है. प्रिया गिल सोशल मीडिया पर भी नहीं हैं.
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
February 05, 2025, 05:02 IST
कहां है संजय कपूर को खत लिखने वाली हसीना? एक गलत खबर ने बर्बाद किया करियर