Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 05, 2025, 08:15 IST
Azmagarh: इस फल की खेती के लिए सरकार की तरफ से अनुदान दिया जा रहा है. किसान वेबसाइट पर रजिस्टर कराकर योजना का लाभ उठा सकते है. किसानों को 1 लाख तक की सब्सिडी मिल सकती है.
ड्रैगन फ्रूट्स
हाइलाइट्स
- किसानों को ड्रैगन फ्रूट की खेती पर सब्सिडी मिलेगी.
- योजना का लाभ उठाने के लिए वेबसाइट पर पंजीकरण करें.
- किसानों को 1 लाख 60 हजार तक की सब्सिडी मिलेगी.
आजमगढ़: सरकार किसानों की आमदनी को बढ़ाने के लिए तरह-तरह की योजनाएं चला रही है. इसी तरह, किसान खेती के इतर कुछ अलग करते हुए अपनी आमदनी को बढ़ा सकें, इसके लिए सरकार की तरफ से प्रोत्साहन राशि भी दी जा रही है. सरकार जहां एक तरफ बागवानी को बढ़ावा देने की लगातार कोशिश कर रही है और किसानों को इससे जोड़ने के लिए सब्सिडी उपलब्ध करा रही है. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश सरकार और भारत सरकार ने एकीकृत बागवानी विकास मिशन की पहल की है, जिसमें ड्रैगन फ्रूट और स्ट्रॉबेरी की खेती पर सरकार की तरफ से किसानों को सब्सिडी दी जाएगी.
किसानों को किया जा रहा है प्रोत्साहित
आजमगढ़ जिला उद्यान अधिकारी हरिशंकर राम से मिली जानकारी के अनुसार, किसानों को वित्तीय सहायता देने और स्ट्रॉबेरी व ड्रैगन फ्रूट की खेती को बढ़ावा देने के लिए सरकार की तरफ से किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है. इसमें एक हेक्टेयर ड्रैगन फ्रूट की खेती करने के लिए सरकार की तरफ से किसानों को 1 लाख 60 हजार रुपए तक की सब्सिडी दी जाएगी.
उन्होंने बताया कि 1 हेक्टेयर फील्ड में ड्रैगन फ्रूट की खेती करने पर 6 से 7 लाख रुपए तक की लागत आती है, जिसमें सरकार की तरफ से पहले ₹30 हजार/हेक्टेयर के हिसाब से प्रोत्साहन अनुदान दिया जाता था, जिसे अब बढ़ाकर 1 लाख 60 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर किया गया है.
ऐसे उठा सकते हैं योजना का फायदा
इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों को उत्तर प्रदेश हॉर्टिकल्चर विभाग की वेबसाइट पर पंजीकरण कराना होगा. आवेदन के लिए आधार कार्ड, खसरा-खतौनी, बैंक पासबुक, मोबाइल नंबर की जरूरत होगी. रजिस्ट्रेशन के बाद किसानों को जिला कृषि अधिकारी कार्यालय में आवश्यक दस्तावेज जमा करने होंगे. कृषि अधिकारियों द्वारा खेत का निरीक्षण करने और पौधों की स्थिति की जांच के बाद ही दो किस्तों में अनुदान जारी किया जाएगा. आवेदन करने के लिए वेबसाइट का पता ये है – uphorticulture.gov.in.
Location :
Azamgarh,Uttar Pradesh
First Published :
February 05, 2025, 08:15 IST
इस फल की खेती से किसान हो सकते हैं मालामाल, सरकार दे रही सब्सिडी