Gold Price Today: सोना-चांदी हुआ महंगा, रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची कीमतें, खरीदने से पहले जानें ताजा रेट

2 hours ago 1

नई दिल्ली:

Gold And Silver Rate Today: सोने (Gold Rate Today) की कीमतों में आज जबरदस्त उछाल देखने को मिला. इसके साथ ही चांदी की कीमतों (Silver Rate Today) में भी तेजी देखी जा रही है. चीन और अमेरिका के बीच बढ़ते टैरिफ वॉर (China-US tariff war) के कारण सोने की मांग सेफ-हेवन एसेट  के रूप में बढ़ गई है. निवेशक बाजार की अनिश्चितता को देखते हुए सोने और चांदी में निवेश कर रहे हैं, जिससे दाम लगातार ऊपर जा रहे हैं. ऐसे में लोगों के मन में कई सवाल हैं जैसे कि क्या सोना अभी और महंगा होगा? 

अगर आप सोने-चांदी की खरीदारी करने का सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है.यहां हम आपको सोने-चांदी की लेटेस्ट कीमत के साथ-साथ ये भी बताने वाले हैं कि सोने की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला क्या आगे भी जारी रहेगा?. आइए जानते हैं...  

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत (Today Gold Prices)  

आज यानी बुधवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्पॉट गोल्ड (Spot Gold) 0.2% की बढ़त के साथ $2,847.33 प्रति औंस पर पहुंच गया. वहीं, कुछ समय के लिए यह $2,848.94 प्रति औंस के ऑल-टाइम हाई पर भी पहुंचा.  यूएस गोल्ड फ्यूचर्स (U.S. Gold Futures) $2,876.10 पर स्थिर रहा. वहीं, स्पॉट सिल्वर (Spot Silver) 0.2% बढ़कर $32.15 प्रति औंस हो गया.  

भारतीय बाजार में सोने-चांदी के दाम (Gold and Silver Price successful India)  

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत में आई तेजी का असर भारतीय बाजार पर भी पड़ा है. आज दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में सोने और चांदी के दाम में बढ़ोतरी दर्ज की गई.  

आज के सोने के दाम (Today Gold Rate successful India) 

आज 24 कैरेट गोल्ड (24 Carat Gold) ₹8538.3 प्रति ग्राम पर पहुंच गया, जो ₹1170 की बढ़त दर्शाता है.  22 कैरेट गोल्ड (22 Carat Gold) ₹7828.3 प्रति ग्राम हो गया, जो ₹1070 की तेजी को दिखाता है.  बीते एक हफ्ते में 24 कैरेट गोल्ड की कीमत (Gold Prices) 1.91% घटी, जबकि पिछले एक महीने में इसमें 6.83% की गिरावट आई है. चांदी की कीमत (Silver Prices) ₹1,01,500 प्रति किलो है, जो ₹1000 कम हुई है.  

देश के प्रमुख शहरों में गोल्ड का रेट

दिल्ली में सोने की कीमत (Gold Price successful Delhi) 85,383 रुपये प्रति 10 ग्राम (24 कैरेट) है, जबकि चेन्नई में 24 कैरेट सोना (Gold Price successful Chennai) 85,231 रुपये, मुंबई में  24 कैरेट सोना (Gold Price successful Mumbai) 85,237 रुपये और कोलकाता में  24 कैरेट सोना(Gold Price successful Kolkata) 85,235 रुपये प्रति 10 ग्राम  है.

आज के चांदी के दाम (Silver Price Today successful India)  

आज चांदी के दामों में काफी उतार-चढ़ाव है. चेन्नई में चांदी सबसे महंगी है, जबकि दिल्ली में सबसे सस्ती. मुंबई और कोलकाता में चांदी के दाम इन दोनों के बीच में हैं. चेन्नई में चांदी 1,08,600 रुपये प्रति किलो, दिल्ली में 1,01,500 रुपये, मुंबई में 1,00,800 रुपये और कोलकाता में 1,02,300 रुपये प्रति किलो बिक रही है.

MCX पर सोने-चांदी की कीमत (MCX Gold and Silver Price)  

गोल्ड अप्रैल 2025 एमसीएक्स फ्यूचर्स (Gold April 2025 MCX Futures) ₹84,125 प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था, जिसमें ₹0.391 की मामूली बढ़त दर्ज की गई.  सिल्वर मार्च 2025 एमसीएक्स फ्यूचर्स (Silver March 2025 MCX Futures) ₹95,683 प्रति किलो पर था, जो ₹0.027 की गिरावट दिखा रहा था.  

सोने की कीमतों में बढ़ोतरी की वजह (Why is Gold Price Rising?)  

  • चीन-अमेरिका टैरिफ वॉर (China-US Tariff War) – अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) द्वारा लगाए गए टैरिफ का चीन ने जवाबी कार्रवाई में शुल्क बढ़ा दिया, जिससे बाजार में अस्थिरता आई और निवेशकों ने सोने में निवेश बढ़ा दिया.  
  • सेफ-हेवन डिमांड (Safe-Haven Demand) – निवेशक अस्थिर बाजार में सोने को सुरक्षित संपत्ति मानकर खरीद रहे हैं, जिससे कीमतों में उछाल आया है.  
  • डॉलर की कमजोरी (Weaker Dollar) – अमेरिकी डॉलर में कमजोरी आने से सोना महंगा हो गया है.  
  • ब्याज दरों का असर (Interest Rate Impact) – वैश्विक बाजार में ब्याज दरों में नरमी के संकेत मिलने से सोने की कीमतों को सपोर्ट मिला है.  

क्या सोना अभी और महंगा होगा? (Gold Price Rise)  

एक्सपर्ट के अनुसार, अगर चीन-अमेरिका के बीच व्यापार तनाव जारी रहता है, तो सोने की कीमतों में और तेजी आ सकती है. इसके अलावा, अमेरिकी फेडरल रिजर्व (US Federal Reserve) की नीतियां और डॉलर इंडेक्स भी सोने की कीमतों को प्रभावित कर सकते हैं.  अगर आप निवेश करने की सोच रहे हैं, तो बाजार के उतार-चढ़ाव पर नजर रखना जरूरी होगा.

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article