Last Updated:February 05, 2025, 11:28 IST
Nitish Kumar Pragati Yatra: जमुई जिले के खैरा प्रखंड क्षेत्र के गरही डैम में बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आगामी 7 फरवरी को जाएंगे और इसका दीदार करेंगे. गरही डैम अपनी सुंदरता के लिए जाना जाता है.
काफी खूबसूरत है बिहार का यह डैम
हाइलाइट्स
- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 7 फरवरी को गरही डैम का दौरा करेंगे.
- गरही डैम अपनी सुंदरता और पर्यटन के लिए प्रसिद्ध है.
- 2004 में बनी गरही डैम सिंचाई और पर्यटन के लिए महत्वपूर्ण है.
जमुई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा पर हैं और पूरे बिहार के विभिन्न जिलों का दौरा कर रहे हैं. इसी क्रम में आगामी 7 फरवरी को सीएम नीतीश कुमार जमुई जिला का दौरा करेंगे. सीएम की यात्रा से पहले इस जिले का एक डैम चर्चा में आ गया है. और आखिर हो भी क्यों ना, यह डैम अपनी खूबसूरती के लिए इतना प्रसिद्ध है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इसका दीदार करने जाएंगे. पहाड़ों की गोद में बसा यह डैम अपनी और हर किसी को आकर्षित कर लेता है.
इसकी भौगोलिक बनावट इतनी सुंदर है और इसकी संरचना इतनी बेहतरीन है, कि यहां आप प्रकृति के साथ घंटों समय बिता सकते हैं. सीएम इस डैम के आसपास कई सारे विकास की परियोजनाओं का भी शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे.
पर्यटकों से गुलजार रहता है यह डैम
दरअसल जमुई जिले के खैरा प्रखंड क्षेत्र के गरही डैम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आगामी 7 फरवरी को जाएंगे और इसका दीदार करेंगे. गरही डैम अपनी सुंदरता के लिए जाना जाता है. यह डैम गिद्धेश्वर वन्य क्षेत्र में बसा हुआ है तथा चारों तरफ पहाड़ियों से घिरा है. पहाड़ियों की तलहटी में बना गरही डैम जब पानी से लबालब भरता है तो यह खूबसूरती में हर किसी को पीछे छोड़ देता है. यहां की सुंदरता देखते ही बनती है. यह डैम इतना खूबसूरत है कि यहां हर साल बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं.
खासकर सर्दियों के मौसम में यह इलाका पिकनिक के लिए गुलजार रहता है. यहां परिवार के साथ लोग आते हैं तथा पर्यावरण और प्रकृति की गोद में घंटों समय बिताते हैं. इस डैम में फिलहाल कई तरह की सुविधाएं हैं. यहां वोटिंग से लेकर कई प्रकार की चीजों का लुत्फ लोग उठा सकते हैं.
2004 में कराया गया था इसका निर्माण
गरही डैम का निर्माण वर्ष 2004 में करवाया गया था. इसका उद्देश्य आसपास के इलाकों में सिंचाई सुविधा को उपलब्ध कराना था. लेकिन सिंचाई के साथ ही यह डैम पर्यटन के क्षेत्र में भी काफी बड़ा नाम बनकर उभरा है. जमुई के साथ ही यहां नवादा, लखीसराय जिलों से लोग अपने परिवार के साथ पिकनिक मनाने आते हैं. झारखंड के गिरिडीह, दुमका जैसे इलाकों से भी लोग यहां पहुंचते हैं. हर साल मकर संक्रांति के मौके पर यहां हजारों की संख्या में पर्यटक आते हैं. गरही डैम निर्माण के बाद से ही अपनी सुंदरता के लिए जाना जाता है.
ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर यहां ढेर सारी तैयारियां की जा रही है. जिसके बाद यह डैम दुल्हन की तरह चमक उठा है. संभावना है कि गरही डैम में मुख्यमंत्री नौका विहार भी कर सकते हैं.
Location :
Jamui,Jamui,Bihar
First Published :
February 05, 2025, 11:28 IST