Agency:News18 Bihar
Last Updated:February 05, 2025, 11:28 IST
VIDEO: वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि फॉरेस्टर एक अपने अन्य कर्मी के साथ शराब पार्टी कर रहा है. शराब पार्टी के दौरान काजू, किशमिश भरा प्लेट भी रखा है. वहीं दूसरे वीडियो में फॉरेस्टर अनीश कुमार ही पकड़े गए ट...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- वन विभाग के फॉरेस्टर का शराब पार्टी और रिश्वत लेने का वीडियो हुआ वायरल
- भद्दी-भद्दी गाली देने का भी ऑडियो वायरल, कार्रवाई के लिए डीएफओ ने जांच टीम की गठित
जमुई. बिहार के जमुई जिले के वन विभाग में तैनात एक फॉरेस्टर अनीस कुमार के अलग-अलग वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. किसी वीडियो में वह शराब पीते दिख रहे हैं किसी वीडियो में पकड़े गए वाहन के बदले कार्रवाई में डील के बदले रिश्वत लेने हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ये सारे वीडियो झाझा वन क्षेत्र के नागी डैम स्थित बर्ड सेंचुअरी में तैनात एक फॉरेस्टर अनीश कुमार का बताया जा रहा है.
वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि फॉरेस्टर एक अपने अन्य कर्मी के साथ शराब पार्टी कर रहा है. शराब पार्टी के दौरान काजू, किशमिश भरा प्लेट भी रखा है. वहीं दूसरे वीडियो में फॉरेस्टर अनीश कुमार ही पकड़े गए ट्रैक्टर को छोड़ने को लेकर रिश्वत लेते नजर आ रहे हैं. शराब पार्टी और रिश्वत देने का वीडियो की चर्चा जिले में खूब हो रही है.
‘मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा’
इतना ही नहीं फॉरेस्टर का गाली देते हुए एक ऑडियो भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस ऑडियो में भद्दी-भद्दी गाली सुनाई दे रही है. ऑडियो में अन्य सिपाही व कर्मियों को देते हुए यह कहा जा रहा है की फारेस्टर अनीश कुमार हूं मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा. साथ ही बेंच पटकने की भी आवाज साफ सुनाई दे रही है. अब एक साथ दो वीडियो और एक ऑडियो वायरल होने के बाद वन विभाग की खूब किरकिरी हो रही है.
एक हाथ में शराब की ग्लास जबकि दूसरे हाथ में सिगरेट
बता दें, सोमवार को फॉरेस्टर अनीश कुमार और सिपाही शिव शंकर कुमार का शराब सेवन करने का वीडियो वायरल हुआ था. उस वीडियो में फॉरेस्टर अपने एक सिपाहियों के साथ बैठकर शराब की पार्टी कर रहा है. उनकी दो अलग-अलग तस्वीर सामने आई है. एक में फॉरेस्टर अपने वर्दी में ही है और उसने एक हाथ में शराब की ग्लास जबकि दूसरे हाथ में सिगरेट पकड़ रखा है. वहीं दूसरे वीडियो में वे लोग बेड पर बैठे हुए हैं और वहां काजू,किसमिस से भरा प्लेट के साथ शराब की बोतल भी रखी है.
दबंगई के लिए जाने जाते हैं अनीश कुमार
वहीं दूसरे वीडियो में एक ट्रैक्टर को छोड़ने के एवज में मोटी रकम लेते दिख रहे हैं. हालांकि कितने पैसे के लेन देन हुए है, यह नहीं बताया गया है. लेकिन सूत्र के अनुसार 10 हजार रुपया एक पत्थर से भरे ट्रैक्टर को छोड़ने के लिया गया है. एक साथ दो वीडियो, फोटो और एक ऑडियो वायरल होने से जिले में फॉरेस्ट की खूब चर्चा हो रही है. सूत्र यह भी बताते हैं फोरेस्टर अनीश कुमार इलाके में दबंगई के लिए भी जाने जाते हैं. लोगों के बीच अपनी वर्दी की खूब रौब दिखाते हैं. जानकारी के अनुसार वायरल वीडियो के मामले में कार्रवाई के लिए जिला वन पदाधिकारी तेजस जायसवाल ने मामले की जांच के लिए एक जांच टीम गठित की है.
Location :
Jamui,Jamui,Bihar
First Published :
February 05, 2025, 11:28 IST