Agency:News18 Madhya Pradesh
Last Updated:February 05, 2025, 11:36 IST
खंडवा में किन्नरों ने विवाद शुरू हो गया है. निमाड़ के सभी किन्नर कोतवाली थाने पहुंच गए तो दूसरा गुट एसपी ऑफिस पहुंचा गया.
कोतवाली थाने पर निमाड़ के किन्नर पहुंचे
हाइलाइट्स
- खंडवा में किन्नरों के दो गुटों में विवाद शुरू हुआ.
- एक गुट कोतवाली थाने और दूसरा एसपी ऑफिस पहुंचा.
- नकली और असली किन्नरों को लेकर विवाद हुआ.
Ajab Gajab: खंडवा में किन्नरों के बीच विवाद शुरू हो गया है. इसी को लेकर निमाड़ के सभी किन्नर कोतवाली थाने पहुंच गए. वहीं दूसरा गुट एसपी ऑफिस पहुंच गया. दअरसल यह मामला नकली ओर असली को लेकर है, जिसकी वजह से यह विवाद सामने आया है. साथ ही नेग मांगने को लेकर भी लड़ाई हो रही है, जिसमें किन्नरों के खिलाफ पुलिस में FIR भी हो चुकी है.
इस मामले पर सितारा गुरु का कहना है कि जो भी मारपीट के आरोप लगाए गए हैं वह सभी झूठे हैं. इस मामले को लेकर SP साहब को आवेदन दिया गया है. वहीं किन्नर अन्या ने कहा, ‘मेरे घर पर 22 तारीख के दिन सुबह 10 से 11 बजे के बीच गुरु पूनम , सितारा , जिया, अंजलि, सोनी, पलक आए और मेरे पैसे, मोबाइल और ज्वेलरी अपने पर्स में भरकर रख ली. फिर पूरे मोहल्ले के सामने मारते हुए ले गए. पड़ावा पर भी मुझे मारा गया. उसके बाद 2 किन्नरों के साथ मुझे 6 लाख रुपये में बेच दिया, लेकिन मैं जैसे तैसे करके अपनी जान बचाकर भाग आई.’
हमेशा होती पैसों की डिमांड
किन्नर अन्या ने आगे बताया कि वह हमेशा पैसों की डिमांड करती थी और कहती थी कि यहां रहना है तो हमें 5 लाख देना पड़ेगा. जब मैंने पैसे देने से मना किया तो मेरे साथ मारपीट और झगड़ा करने लगीं. मैं पुलिस प्रशासन से इतना कहना चाहूंगी कि इस मामले पर मुझे इंसाफ मिले और जो भी दोषी हो उन पर कार्रवाई की जाए.
Location :
Khandwa,Madhya Pradesh
First Published :
February 05, 2025, 11:36 IST
कौन असली... कौन नकली! किन्नरो के दो गुटों में मारपीट; थाने तक पहुंची लड़ाई