Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 05, 2025, 11:30 IST
उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों को कृषि यंत्रों पर भारी अनुदान देने की योजना शुरू की है. मुरादाबाद में कृषि यंत्रों की बुकिंग की जा सकती है.
हाइलाइट्स
- यूपी सरकार ने कृषि यंत्रों पर 80% तक की सब्सिडी दी
- मुरादाबाद में 4 फरवरी तक कृषि यंत्रों की बुकिंग करें
- किसान किसी भी जन सेवा केंद्र से बुकिंग कर सकते हैं
पीयूष शर्मा/मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों की खेती-किसानी को और आसान बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. अब किसानों को कृषि यंत्रों को खरीदने के लिए भारी अनुदान दिया जा रहा है. इससे किसानों को अपनी जरूरत के यंत्र खरीदने में आसानी होगी और वे अपनी फसलों की बेहतर देखभाल कर सकेंगे.
मुरादाबाद में कृषि यंत्रों की बुकिंग शुरू
मुरादाबाद में कृषि विभाग की ओर से कृषि यंत्रीकरण की विभिन्न योजनाओं के लिए बुकिंग प्रक्रिया चल रही है. किसान कृषि यंत्रों की बुकिंग कर सकते हैं. इसके लिए कृषि विभाग ने वेबसाइट agridarsan.up.gov.in जारी की है.
इन यंत्रों पर मिल रहा है अनुदान
कृषि उप निदेशक संतोष कुमार द्विवेदी ने बताया कि एसएमएएम योजना के तहत रोटावेटर, पावर आपरेटेड चैफ कटर, कम्बाइन हारवेस्टर, हेरो, कल्टीवेटर, स्ट्रारीपर, किसान ड्रोन आदि यंत्रों पर अनुदान दिया जा रहा है. इसके अलावा इन सीटू योजना के तहत कस्टम हायरिंग सेन्टर, सुपर सीडर, बेलिंग मशीन, स्ट्रारेक, सेल्फ प्रोपेल्ड रीपर कम बाईन्डर आदि यंत्रों पर भी अनुदान दिया जाएगा.
किसी भी जन सेवा केंद्र से कर सकते हैं बुकिंग
किसान किसी भी जनसेवा केंद्र से कृषि यंत्रों की बुकिंग करा सकते हैं. उन्होंने बताया कि प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन फॉर इन सीटू मैनेजमेंट ऑफ रेज्ड्यू (सीआरएम) योजना के तहत फसल अवशेष प्रबंधन वाले कृषि यंत्रों पर अधिकतम 50 प्रतिशत और कस्टम हायरिंग सेंटर पर अधिकतम 80 प्रतिशत अनुदान मिलेगा. सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन के अंतर्गत ग्रामीण उद्यमी के लिए 40 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा. यह योजना किसानों के लिए बहुत ही फायदेमंद है. इससे किसानों को आधुनिक कृषि यंत्र खरीदने में मदद मिलेगी और वे अपनी फसलों की पैदावार को बढ़ा सकेंगे.
Location :
Moradabad,Uttar Pradesh
First Published :
February 05, 2025, 11:30 IST
खुशखबरी! खेती में इस्तेमाल होने वाली मशीनों पर 80% तक की सब्सिडी