Agency:News18 Himachal Pradesh
Last Updated:February 05, 2025, 08:20 IST
Manali Crime Files: मनाली में मिली युवती की लाश की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस ने मदद के लिए ईमेल और नंबर जारी किया है. युवती की उम्र 30-35 वर्ष, ऊंचाई 5 फीट, और बाएं पैर पर तीन तितलियों के टैटू हैं.
हाइलाइट्स
- मनाली में मिली युवती की लाश की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
- पुलिस ने मदद के लिए ईमेल और नंबर जारी किया है।
- युवती के बाएं पैर पर तीन तितलियों का टैटू है।
मनाली. हिमाचल प्रदेश के मनाली में बीते सप्ताह मिली युवती की लाश की अब तक शिनाख्त नहीं हो पाई है. युवती की जानकारी के बारे में अब तक पुलिस को भी कुछ हाथ नहीं लगा है और अब पुलिस ने इस मामले में लोगों से मदद मांगी है और एक नंबर और ईमेल आईडी जारी किया है.
दरअसल, मनाली के झाड़ग गांव में मिली युवती की लाश की अब तक तक शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस महिला के बारे में का पता लगाने में जुटी हुई है और नेरचौक अस्पताल की मॉर्चरी में शव को रखा गया है.
मनाली के डीएसपी केडी शर्मा ने बताया कि मृतक युवती की पहचान और परिजनों का अब तक नहीं लग पाया है. उन्होंने बताया कि युवती की उम्र लगभग 30-35 वर्ष के बीच है और ऊंचाई 5 फीट तथा रंग गेहुंआ है. बाएं पैर पर तीन तितलियों के टैटू का निशान है. महिला ने हल्के नीले रंग की पैंट जींस, भूरे रंग का स्वेटर, काले रंग के लंबे चमड़े के जूते पहने हैं. साथ ही लाल और काले रंग का एक बैग भी मिला है. हालांकि, इसमें कोई भी कागजात नहीं मिला, जिससे की युवती की पहचान हो सके. ऐसे में पुलिस ने ई-मेल आईडी police.manali-hp@nic.in और टेलीफोन नंबर 01902-252326 पर शेयर किया है, जिस किसी के पास भी युवती के बारे में जानकारी है, वो पुलिस से संपर्क कर सकता है.
क्या है मामला
1 फरवरी को मनाली के झाड़ग गांव में ब्यास नदी के पास एक युवती की लाश मिली थी. युवती के चेहरे पर नाक के आसपास नोचने के निशान थे ऐसा लग रहा है कि जिसे किसी जानवर ने चेहरे पर हमला किया हो. हालांकि, नाक के ऊपर माथे की तरफ का हिस्सा सुरक्षित है. युवती की लाश रिहायश के पास ही रास्ते पर मिली थी और अब तक यह मौत की मिस्ट्री सुलझ नहीं पाई है.
Location :
Manali,Kullu,Himachal Pradesh
First Published :
February 05, 2025, 08:17 IST